राष्ट्रीय जनता दल की ओर से मंगलवार को प्रखंड के कचनार गांव के दलित बस्ती में आंबेडकर पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राजद नेता व पंचायत के मुखिया ई ओमप्रकाश यादव ने बाबा साहेब के विचार धाराओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उपस्थित लोगों से अपील किया कि उनके विचार धाराओं को गांव-गांव, गली-गली तक पहुंचाया जाय। इस मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष अवधेश चौहान ने कहा कि केन्द्र में बैठे सताधारी दल बाबा साहेब के सपनों को साकार नहीं होने देना चाहते हैं। जिसके लिए हम सभी लोगों को संगठित होकर संघर्ष करने के लिए तैयार रहना होगा।इस दौरान पंचायत के वार्ड नंबर 13 के वार्ड सदस्य प्रदीप कुमार राम को सर्वसम्मति से पंचायत अध्यक्ष चुना गया।परिचर्चा मे उपमुखिया गुलाबचंद बैठा, रामकैलाश यादव, हरेराम राम,विशाल साह, विकास राम सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।