सिसवन प्रखंड क्षेत्र के बघौना पंचायत अंतर्गत हो रहे नाला निर्माण के दरमियान नल जल के पाइप कट जाने के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। इस संबंध में स्थानीय गांव निवासी मोहित यादव द्वारा जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि इस को लेकर कई बार अधिकारियों से संपर्क किया गया लेकिन अभी तक अधिकारियों द्वारा इस बात को लेकर कोई संज्ञान नहीं लिया गया। नल जल का पाइप कट जाने के चलते कई घरों में पीने के पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है।