झारखण्ड राज्य के चतरा जिला के पिपरवार से राजकुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की, इन्होने दिनांक 25/01/2023 को मोबाइल वाणी पर एक समस्या रिकॉर्ड करवाया था। जिसमे उन्होंने बताया था की पिपरवार इलाके के ग्रामीण और कोल मजदूर धूल से परेशान थे, सड़क पर पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा था । जिसके बाद मोबाइल वाणी के संवाददाता राजकुमार ने इस खबर को सम्बंधित इंजीनियर और एसोसिएट को शेयर किया। सम्बंधित अधिकारी के द्वारा मामले को संज्ञान में लिया गया है और नियमित रूप से अब वहा पानी का छिड़काव किया जा रहा है । समस्या का समाधान होने से ग्रामीण बहुत खुश है और मोबाइल वाणी को धन्यवाद दे रहे है।