झारखंड राज्य के चतरा जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता राज कुमार जानकारी दे रहे हैं कि चतरा जिले में दर्जनों स्कूलों को देखा है जहां शौचालयों की स्थिति बहुत दयनीय है। खासकर सरकारी स्कूल में ऐसा कोई स्कूल नहीं है, जिसमें शौचालय हो और जो अच्छी स्थिति में हो। सरकारी स्कूलों में जहां लड़के और लड़कियां एक साथ पढ़ते हैं , वहां भी लड़कों और लड़कियों के लिए अलग - अलग शौचालय होने चाहिए । शौचालय इतना गंदा है कि आप चाहें तो भी इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते । कुछ साल पहले ही भारत सरकार ने हर जगह शौचालय के नाम पर अरबों - खरबों रुपये खर्च किए। लेकिन ऐसा कोई स्कूल नहीं है जिसमें शौचालय की स्थिति अच्छी हो। चतरा जिले के मयूरहान प्रखंड मुख्यालय से लगभग एक किलोमीटर दूर स्वामी विवेकानंद उच्च माध्यमिक विद्यालय में लड़कियां बिना खाए - पिए पढ़ाई करती हैं ताकि उन्हें शौचालय न जाना पड़े। लगभग पाँच एकड़ के इस स्कूल में एक स्टेडियम भी है , लेकिन एक भी शौचालय नहीं है। पहला जो एक शौचालय था निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार द्वारा ध्वस्त कर दिया गया था। लेकिन आज तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है।