झारखण्ड राज्य के जिला चतरा से राज कुमार , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि प्रधानमन्त्री किसान समान निधि योजना तहत सालाना छह हज़ार रुपया किसानो के लिए जाते है। यह रकम दो -दो हज़ार करके चार महीने के अंतराल में तीन बार दिए जाते है। अठाईस जुलाई को चौदहवीं क़िस्त जारी की जाएगी। जिसमे किसानो के खाते में पैसे भेजे जायेंगे। यह क़िस्त उन्ही को दी जाएगी जिन्होंने के.वाई.सी कराया है। जिन लोगों ने फॉर्म भरने वक़्त गलती की है उनको पैसे नहीं मिलेंगे।