मौदहा खंड विकास क्षेत्र के पढ़ोरी और ब्रम्मूली गांव में किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए बयाफ की बैठकें के आयोजित की गई।

कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम राहुल पांडेय ने कहा कि विगत पांच वर्षों में जनपद में हुए वृक्षारोपण से जनपद के वनावरण में सुधार हुआ है या नहीं ? इसका सर्वे कर लिया जाए तथा उसकी रिपोर्ट दी जाए। कहा कि जनपद में बंजर एवं बीहड़ भूमि पर वृक्षारोपण किया जाए तथा वृक्षारोपण के पश्चात पौधों के संरक्षण एवं उत्तरजीविता पर ध्यान दिया जाए।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जनपद में स्वर्ण ग्राम अभियान के संबंध में एक बैठक जिलाधिकारी राहुल पांडेय की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने गांवों में लगाए गए नोडल अधिकारियों से स्वर्ण ग्राम अभियान के अंतर्गत किए गए कार्यों के संबंध में फीडबैक लिया।

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में नियमित रूप से दुर्घटनाएं हो रही हैं जिसमें लोगों की जानें जा रही हैं, इन्हें रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जाए। बैठक को केवल खानापूर्ति न बनाया जाए। आबादी क्षेत्र/ब्लैक स्पॉट पर वाहनों की गति कम करने को सभी जरूरी संकेतक लगवाएं। सर्दी और कोहरे आदि के मद्देनजर दुर्घटना होने की संभावनाएं बढ़ जाती है।

कुरारा कृषि विज्ञान केंद्र में आईसीएआर के निर्देश पर 18 वी वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गईं। जिसमें बांदा प्रौद्योगिकी विद्यालय से आईए कुलपति नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र पर एक आईएफएस मॉडल स्थापित किया जाएगा।

जागरूकता कार्यक्रम में स्वच्छता को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। सूखे व गीले कचरे को अलग-अलग एकत्र करने व नालियों की नियमित सफाई पर जोर दिया गया।स्वच्छ भारत मिशन के तहत जन जागरूकता कार्यक्रम में सफाई कर्मचारियों को स्वच्छता को लेकर जानकारी दी गई।

जनपद हमीरपुर जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक के दौरान वाणिज्य कर विभाग, पंजीयन विभाग ,आबकारी विभाग ,परिवहन विभाग, वन विभाग, खनन विभाग ,विद्युत विभाग ,मंडी समिति ,नगरीय निकायों की वसूली की समीक्षा की तथा लक्ष्य के सापेक्ष वसूली को प्राप्त करने के निर्देश दिए है। और लक्ष्य के सापेक्ष संतोषजनक प्रगति प्राप्त न करने पर जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं। विद्युत विभाग को भी प्रगति में सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने वन विभाग को निर्देशित किया कि किसी भी दशा में प्रतिबंधित वृक्षो का कटान नही होना चाहिए। मौदहा नगर पालिका व गोहांड नगर पंचायत की कर करेत्तर में धीमी प्रगति पर नोटिस देने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने कहा कि कर करेत्तर से संबंधित सभी विभागों द्वारा प्रवर्तन कार्यों को बढ़ाया जाए तथा वित्तीय वर्ष के अंतर्गत वसूली का जो लक्ष्य प्राप्त हुआ है उसको समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाए । इस मौके पर जिलाधिकारी ने वाणिज्य कर विभाग, नगर पालिका / नगर पंचायतों , मंडी समिति, आबकारी विभाग, खनिज विभाग , विद्युत विभाग ,वन विभाग आदि की वसूली की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए । कहा कि बकाया जमा न करने वालों की नियमानुसार आरसी जारी कर वसूली का कार्य किया जाए । राजस्व कार्यों की समीक्षा में जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व विवादों एवं भूमि विवादों का युद्ध स्तर पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण हो।

Transcript Unavailable.