उत्तरप्रदेश राज्य के महोबा ज़िला से हमारे मोबाइल वाणी संवाददाता की बातचीत पुष्पेंद्र राजपूत से हुई। ये कहते है कि महोबा और हमीरपुर ज़िला में लाखों की संख्या में पेड़ काटी गयी है। दो सालों में सूखे व हरे पेड़ों की बहुत कटाई हुई है। अधिकारी से शिकायत करने पर कहते है कि उन्हें पेड़ काटने के लिए अनुमति मिली हुई है। पूरे हमीरपुर ज़िला में दो लाख पेड़ काटे गए है। बाबुल और शीशम का पेड़ जो प्रतिबंधित है ,वो पेड़ काटे गए है। ट्रैक्टर भर कर लकड़ियाँ ले जाइ जाती थी। डीएम से बात करने पर भी पेड़ों की कटाई में कोई कार्यवाही नहीं हुई है। पर जब सरकार से शिकायत की गई तो पेड़ों की कटाई में थोड़ी कमी आई है। पेड़ काटेगी तो बरसात कैसे होगी। ऐसे में पानी की दिक्कत तो आएगी ही।
दोस्तों, बहुत दुःख और भारी मन के साथ हम ये बता रहे है कि ग्रामवाणी की प्रखर सामुदायिक संवाददाता सहकर्मी, लखनऊ मोबाइल वाणी की कोऑर्डिनेटर, सामाजिक कार्यकर्ता और हम सब की अज़ीज़ माधुरी चौहान अब इस दुनिया में नहीं रहीं।