सुमेरपुर हमीरपुर। धरातल पर काम न होने के बाद भी सरकारी धन को निकालकर जमकर बंदरबांट किया जाता है। और जिले की तमाम ग्राम पंचायतो में जमकर भ्रष्टाचार की शिकायते जिला प्रशासन से की जाती है और विकास कार्यों के नाम पर फर्जी तरीके से सरकारी धन का गबन करने के मामले आते रहते हैं। ऐसा ही सुमेरपुर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़ागांव में RCC निर्माण कार्य न होने के बाद भी लाखो रुपयों का गबन करने की शिकायत लक्ष्य बुंदेलखंड जन सेवा समिति के जिला अध्यक्ष रविंद्र कुमार भारतवंशी ने जिला अधिकारी राहुल पाण्डेय को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि आरटीआई के माध्यम से खुलासा हुआ है कि धरातल पर आरसीसी निर्माण का कोई भी कार्य नहीं कराया गया है फिर भी सड़कों के भुगतान की राशि निकाल ली गई है। बताया कि खरंजा निर्माण गांव के ही दयाराम के घर से कृपाराम के घर तक आरसीसी निर्माण कार्य कराया गया है जिसमें एक ही सड़क को क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायत ने आरसीसी सड़क निर्माण का भुगतान कर लिया है। सीसी रोड निर्माण कार्य में राजन के घर से रघुवीर पाल के घर तक 10 साल पूर्व आरसीसी का निर्माण कराया गया था जोकि पुरानी आरसीसी को नई आरसीसी का निर्माण दिखाकर भुगतान कराए जाने का आरोप लगाया है। आगे उन्होंने बताया कि 10 साल पूर्व डाला गया खड़ंजा को वर्तमान सीसी निर्माण दिखाकर सरकारी धन को ठिकाने लगाया है जिसके चलते क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष जयनारायण यादव द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की जांच की मांग करते हुए ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार कर सरकारी धनराशि का गबन किए जाने की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

जिला कृषि रक्षा अधिकारी डॉ.इंद्रेशु गौतम व तहसीलदार राजकुमार गुप्ता ने बस स्टैंड के पास एग्री जंक्शन वन स्टॉप की दुकान में छापा मारा। दुकान मालिक विमल कुमार नहीं मिला। दुकान पर बैठी उनकी पत्नी टीम को कोई सही जवाब नहीं दे पाई। टीम ने बताया कि मौके पर उर्वरक स्टॉक, रजिस्टर खरीद एवं बिल नहीं दिखा सकी।