विकासखंड क्षेत्र के जल्ला गांव से कंडौर को गई सड़क में मौरंग भरे ओवर लोड ट्रक निकलने से सड़क जर्जर हो गई है। सड़क पर दलदल बना रहने से विद्यालय आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जनपद के कुरारा ब्लाक के चकोरी व जल्ला गांव में आंगनबाड़ी केंद्र जर्जर भवनों में संचालित किया जा रहा है। यहां आए दिन सांप बिच्छुओं का भी खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने भवन की मरम्मत करने की मांग की है।
जनपद में स्वर्ण ग्राम अभियान के संबंध में एक बैठक जिलाधिकारी राहुल पांडेय की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने गांवों में लगाए गए नोडल अधिकारियों से स्वर्ण ग्राम अभियान के अंतर्गत किए गए कार्यों के संबंध में फीडबैक लिया।
Transcript Unavailable.
हमीरपुर कुरारा निवासी ने विकास खंड जाकर अधिकारी को शिकायती पत्र दिया।
नलकूप लगवाने के लिए महिला किसान ने डेढ़ लाख लेने वाले युवक के खिलाफ महिला ने मुकदमा दर्ज कराया है।
Transcript Unavailable.
जनपद हमीरपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ जरूरतमंद गरीब लोगों को नहीं मिल रहा है जिससे जनपद में तमाम ऐसे बेघर है जिनका आज तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है जिसको लेकर शासन प्रशासन से शिकायत की फिर भी ऐसे पात्र व गरीब जरूरतमंद जिला प्रशासन कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। आज कुरारा के वार्ड नंबर 3 से आधा दर्जन महिलाएं जिला मुख्यालय के गोल चबूतरे में बैठकर प्रधानमंत्री आवास की मांग को लेकर जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देकर आवास दिलाए जाने की गुहार लगाई है। कुरारा निवासी महिला संतोषी, मधुदेवी, आशा, संगीता, ममता आदि महिलाओं ने बताया कि बाढ़ आने से कच्चे मकान गिर गए थे। और बीते 2 सालों से प्रधानमंत्री आवास को लेकर जिला प्रशासन से बराबर शिकायत की जा रही है लेकिन अब तक जरूरतमंदों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नही मिला आज आधा दर्जन महिलाओं ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर आवास दिलाए जाने की मांग की है।
हमीरपुर जनपद में मौरंग का अवैध खनन जोरों पर है यहां तक की ई रिक्शा के जरिए लोग नदी के किनारे से मोरंग ले जाकर लोगों को बेचने का काम कर रहे हैं मामला ग्राम हेलापुर सदर कोतवाली नगर से संबंधित पीड़ित किसान उमेश राय, लाल बहादुर, मूलचंद्र, गया सिंह आदि का खेत के गाटा संख्या 37/15 43/19 , 39 / 22 के संक्रमणीय भूमिधर व काबिज दाखिल लगन काश्तकार है उसका खेत बेतवा नदी के किनारे ग्राम कलौली तीर डांडा से लेकर बेतवा पुल तक स्थित है प्रार्थी ने बताया कि प्रतिवर्ष बाढ़ के बाद उसके खेत में मौरंग आ जाती है जिससे कुछ दबंग लोग खेतो से अवैध मौरंग निकालने का काम करते हैं उसके आपत्ति करने पर उसको धमकी देते हैं इससे परेशान होकर उसने पुलिस अधीक्षक डॉ दीक्षा शर्मा से कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।
बीते दिवस जनपद हमीरपुर की विकासखण्ड गोहांड के अंतर्गत ग्राम पंचायत जराखर में अमृत सरोवर तालाब में ग्रामीणों द्वारा आरोपो के आधार पर खबर प्रकाशित की गई थी, लेकिन उक्त खबर को संबंधित अधिकारियों द्वारा उक्त खबर को निराधार बताया गया। जिसको लेकर संबंधित अधिकारियों से जब इस मामले की गहनता से पड़ताल की गई तो उक्त खबर को मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि टीम गठित करके इस मामले की टेक्निकल जांच कराकर जो दोषी पाया जाएगा उसके ऊपर कार्यवाही की जाएगी। वहीं दूसरी तरफ ग्राम प्रधान कमलेश राजपूत और सचिव लेखराज राजपूत ने बताया कि यह अमृत सरोवर तालाब की दीवार 18 साल पूर्व दूसरे प्रधान द्वारा कार्य कराया गया था जबकि हकीकत में यह मेरे कार्यकाल में नही कराया गया।