कुरारा विकासखंड क्षेत्र के खरोच गांव दलित छात्रा ने निवास और जाति प्रमाण पत्र के लिए लेखपाल द्वारा सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का शनिवार को मुस्करा ब्लाक के गौरा गांव में जिलाधिकारी राहुल पांडेय की मौजूदगी में आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नोडल अधिकारी/भारत सरकार के संयुक्त सचिव सत्यजीत मिश्रा रहे।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

ग्राम सदस्यो ने ग्राम प्रधान के खिलाफ जिला अधिकारी को जिला कलेक्ट्रेट मे शिकायती पत्र देकर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।

मौदहा कोतवाली के बम्हरौली गांव के डीहा डेरा गांव निवासी चंद्रपाल की 30 वर्षीय पुत्री पूजा की शादी बांदा जनपद के जसपुरा थानाक्षेत्र के बरेहठा गांव निवासी रामगोपाल के साथ हुई थी। रामगोपाल गोवा में मजदूरी करता है। चंद्रपाल ने बताया कि एएनएम और आशा बहू के कहने पर15 दिसंबर को सीएचसी मौदहा में नसबंदी हुई थी। स्वास्थ्य कर्मियों के समझाने पर पुत्री राजी हो गई थी। नसबंदी वाले दिन से ही हालत बिगड़ती चली गई।

जनपद कानपुर देहात निवासी व्यक्ति ने ग्राम मिश्रीपुर व हरौलीपुर के बीच मे खेतो पर तीन लोगों द्वारा जबरिया कब्जा कर लेने की तहरीर थाने में दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कानपुर देहात के ग्राम परमूपुरवा गांव निवासी सूरज सिंह पुत्र डाल सिंह ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसके 1.3520 हेक्टेयर खेत ग्राम मिश्रीपुर व हरौलीपुर के बीच में है।

Transcript Unavailable.

मंडलायुक्त चित्रकूट धाम बाल कृष्ण त्रिपाठी ने राठ तहसील पहुंच 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान से संबंधित विभिन्न कार्यों का अवलोकन किया। इस दौरान तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

भरुआ सुमेरपुर विद्युत पारेषण खंड के अधिशाषी अभियंता मुकेश त्यागी ने बताया कि 132 केवी राठ सब स्टेशन में जंफर रि-टाइटनिंग व क्षतिग्रस्त जंफरों को बदलने का कार्य किया जाना है। जिसके चलते 20 से 23 दिसंबर तक दोपहर 12 बजे से शाम तीन बजे तक इस सब स्टेशन से जुड़े 33 केवी के सब स्टेशन मुस्करा, गोहांड, नौरंगा एवं राठ की आपूर्ति बाधित रहेगी। अधिशाषी अभियंता ने अनुरक्षण कार्य के समय उपभोक्ताओं से सहयोग करने की अपील की है।