बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव का कार्यक्रम बार के चेयरमैन ने घोषित करते हुए सदस्यता अभियान की अंतिम तिथि 15 दिसंबर तक निर्धारित की है। बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में ईल्डर्स कमेटी के चेयरमैन हयात अहमद एडवोकेट ने बताया कि सदस्यता अभियान की अंतिम तिथि 15 दिसंबर शाम 5 बजे तक निर्धारित है।

कायाकल्प योजना के अंतर्गत अच्छे कार्य करने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्कुरा मे सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने गर्मियों को प्रमाण पत्र पुरस्कार वितरित किए।

विकासखंड कार्यालय में कार्यरत ग्राम पंचायत विकास अधिकारी धर्मजीत सिंह के पास क्षेत्र के सरसई, खरौंज, कुतुबपुर, बिलौटा, शंकरपुर, बचरौली गांवों का कार्य प्रभार है। कार्य शैली व लापरवाही के चलते बीडीओ ने एक माह के वेतन रोके जाने की संस्तुति की थी

कुरारा क्षेत्र के ककरऊ ग्राम पंचायत में अन्ना गोवंश को संरक्षित रखने के लिए अन्ना पशु आश्रय स्थल बनाया गया है। लेकिन इसमें पशुओं को सर्दी से बचाव के लिए अभी तक टीनशेड की व्यवस्था नहीं की गई है। पशु सर्दी में बाहर रहते हैं।

विकासखंड क्षेत्र के जल्ला गांव से कंडौर को गई सड़क में मौरंग भरे ओवर लोड ट्रक निकलने से सड़क जर्जर हो गई है। सड़क पर दलदल बना रहने से विद्यालय आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

गांव-गांव पहुंच रही विकसित भारत संकल्प यात्रा गुरुवार को ब्लाक के मनकहरी गांव पहुंची। ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं से रूबरू कराने के साथ ही लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

जनपद के कुरारा ब्लाक के चकोरी व जल्ला गांव में आंगनबाड़ी केंद्र जर्जर भवनों में संचालित किया जा रहा है। यहां आए दिन सांप बिच्छुओं का भी खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने भवन की मरम्मत करने की मांग की है।

जनपद में स्वर्ण ग्राम अभियान के संबंध में एक बैठक जिलाधिकारी राहुल पांडेय की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने गांवों में लगाए गए नोडल अधिकारियों से स्वर्ण ग्राम अभियान के अंतर्गत किए गए कार्यों के संबंध में फीडबैक लिया।

हमीरपुर कुरारा निवासी ने विकास खंड जाकर अधिकारी को शिकायती पत्र दिया।

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में नियमित रूप से दुर्घटनाएं हो रही हैं जिसमें लोगों की जानें जा रही हैं, इन्हें रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जाए। बैठक को केवल खानापूर्ति न बनाया जाए। आबादी क्षेत्र/ब्लैक स्पॉट पर वाहनों की गति कम करने को सभी जरूरी संकेतक लगवाएं। सर्दी और कोहरे आदि के मद्देनजर दुर्घटना होने की संभावनाएं बढ़ जाती है।