बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.तरुण पाल की अध्यक्षता में बेटी जन्मोत्सव कार्यकम मनाया गया। जिसमें दस नवजात बेटियों को बेबीकिट व उनके माता-पिता को मिठाई देकर प्रोत्साहित किया गया

विभिन्न विधाओं के लोक कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए मंच मिलेगा। इसके लिए कलाकारों को उत्तर प्रदेश संस्कृत विभाग के पोर्टल पर अपना पंजीकरण करना होगा। इसी माह से प्रतियोगिताएं भी शुरू होने वाली हैं।

भारी-भरकम जिला अस्पताल में आग की विभीषिका से निपटने के कोई इंतजाम नहीं है। हालत यह है कि अस्पताल में कोई आपात स्थिति उत्पन्न हो जाए तो मरीजों और तीमारदारों को इमरजेंसी डोर या विंडों से निकाले जाने के संकेतक तक नहीं लगे हैं। जिला अस्पताल में केवल 27 फायर सिलेंडर उपलब्ध हैं, जो चलेंगे या नहीं, कहा नहीं जा सकता है। प्रतिदिन ओपीडी में सैकड़ों की संख्या में मरीजों की आवाजाही होती है, जो साढ़े तीन फीट चौड़ी सीढ़ी से ही आते-जाते हैं। भीड़ अधिक होने पर उतरने-चढ़ने में भी दिक्कत होती है..

वनाक्षेत्राधिकारी द्वारा गठित टीम ने मंगलवार को बिरखेरा में संचालित कोयला भह्वियों का औचक निरीक्षण किया। टीम को यहां पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। टीम ने बताया कि रेंजर के निर्देश पर प्रतिबंधित लकड़ी को चेक करना था, लेकिन यहां पर जलाऊ लकड़ी के अलावा कुछ भी नहीं मिला है।

मौदहा कोतवाली के बम्हरौली गांव के डीहा डेरा गांव निवासी चंद्रपाल की 30 वर्षीय पुत्री पूजा की शादी बांदा जनपद के जसपुरा थानाक्षेत्र के बरेहठा गांव निवासी रामगोपाल के साथ हुई थी। रामगोपाल गोवा में मजदूरी करता है। चंद्रपाल ने बताया कि एएनएम और आशा बहू के कहने पर15 दिसंबर को सीएचसी मौदहा में नसबंदी हुई थी। स्वास्थ्य कर्मियों के समझाने पर पुत्री राजी हो गई थी। नसबंदी वाले दिन से ही हालत बिगड़ती चली गई।

जनपद कानपुर देहात निवासी व्यक्ति ने ग्राम मिश्रीपुर व हरौलीपुर के बीच मे खेतो पर तीन लोगों द्वारा जबरिया कब्जा कर लेने की तहरीर थाने में दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कानपुर देहात के ग्राम परमूपुरवा गांव निवासी सूरज सिंह पुत्र डाल सिंह ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसके 1.3520 हेक्टेयर खेत ग्राम मिश्रीपुर व हरौलीपुर के बीच में है।

कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम राहुल पांडेय ने कहा कि विगत पांच वर्षों में जनपद में हुए वृक्षारोपण से जनपद के वनावरण में सुधार हुआ है या नहीं ? इसका सर्वे कर लिया जाए तथा उसकी रिपोर्ट दी जाए। कहा कि जनपद में बंजर एवं बीहड़ भूमि पर वृक्षारोपण किया जाए तथा वृक्षारोपण के पश्चात पौधों के संरक्षण एवं उत्तरजीविता पर ध्यान दिया जाए।

मंडलायुक्त चित्रकूट धाम बाल कृष्ण त्रिपाठी ने राठ तहसील पहुंच 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान से संबंधित विभिन्न कार्यों का अवलोकन किया। इस दौरान तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

भरुआ सुमेरपुर विद्युत पारेषण खंड के अधिशाषी अभियंता मुकेश त्यागी ने बताया कि 132 केवी राठ सब स्टेशन में जंफर रि-टाइटनिंग व क्षतिग्रस्त जंफरों को बदलने का कार्य किया जाना है। जिसके चलते 20 से 23 दिसंबर तक दोपहर 12 बजे से शाम तीन बजे तक इस सब स्टेशन से जुड़े 33 केवी के सब स्टेशन मुस्करा, गोहांड, नौरंगा एवं राठ की आपूर्ति बाधित रहेगी। अधिशाषी अभियंता ने अनुरक्षण कार्य के समय उपभोक्ताओं से सहयोग करने की अपील की है।

पर्यावरण संरक्षण समिति के तत्वाधान में तपोभूमि आश्रम मे आर्य समाज केप्रमुख रामेश्वर प्रसाद आर्य की स्मृति पर पौधारोपण किया गया।