मौदहा कस्बे में दिनों ईद मिलादुन्नबी और गणेश चतुर्थी के त्यौहार शांतिपूर्वक संपन्न कराने और कस्बे में शांति व्यवस्था कायम रखने में सफल पुलिस अधिकारियों को उद्योग व्यापार मंडल ने सम्मानित किया है।

संचारी रोग नियंत्रण में अब कृषि विभाग देगा चूहों और छछूंदर के सफाए के टिप्स

कल्पवृक्षा प्रोजेक्ट इंटरनेशनल के चेयरमैन मफत राज के जन्मदिन पर भरुआ सुमेरपुर में बच्चों को मिठाई बांटी गई।

सुमेरपुर ब्लाक के टेढ़ा गांव में संक्रामक रोग ऑन की जानकारी के लिए संचारी रोग नियंत्रण जागरूकता रैली निकल गई।

सुमेरपुर बांदा मार्ग में ग्रामीणों द्वारा सड़क किनारे लड़कियों के ढेर लगाकर व्यापार किया जा रहा है। इससे आवा गमन प्रभावित हो रहा है। इसी शिकायत के चलते अब जिला अधिकारी ने पुलिस को मार के किनारे पड़ी लड़कियों को हटाने के निर्देश दिए हैं।

समाजवादी पार्टी द्वारा चलाई जा रही संविधान बचाओ साइकिल यात्रा बांदा जनपद से शुरू हुई। सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की समाधि स्थल के लिए यह बांदा से रवाना हुई। सदर विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष आलोक यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने हमीरपुर में रैली का स्वागत किया।

भरुआ सुमेरपुर में 10 दिन पूर्व युवक को नशीला पदार्थ सुंघाकर बकरियां ऑटो में भरकर ले गए। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

आजादी के अमृत महोत्सव की कड़ी में देशभक्ति को याद करने का सिलसिला जारी है। यहां गैर सरकारी संगठन के तत्वाधान में देशभक्ति श्यामजी कृष्ण वर्मा की बलिदान को याद किया गया।

चिकासी थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं में विवेचक द्वारा ठीक जांच न करने पर ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय का घेराव किया। चोरी किए गए सामान का सही विवरण कि विवेचक द्वारा न दिए जाने की शिकायत की।

ग्राम रोजगार सेवक संघ जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार की अगुवाई में आधा सैकड़ा पंचायत सहायकों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। 8 सूत्री ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंप कर कार्रवाई की मांग की।