कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में नियमित रूप से दुर्घटनाएं हो रही हैं जिसमें लोगों की जानें जा रही हैं, इन्हें रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जाए। बैठक को केवल खानापूर्ति न बनाया जाए। आबादी क्षेत्र/ब्लैक स्पॉट पर वाहनों की गति कम करने को सभी जरूरी संकेतक लगवाएं। सर्दी और कोहरे आदि के मद्देनजर दुर्घटना होने की संभावनाएं बढ़ जाती है।