जनपद हमीरपुर जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक के दौरान वाणिज्य कर विभाग, पंजीयन विभाग ,आबकारी विभाग ,परिवहन विभाग, वन विभाग, खनन विभाग ,विद्युत विभाग ,मंडी समिति ,नगरीय निकायों की वसूली की समीक्षा की तथा लक्ष्य के सापेक्ष वसूली को प्राप्त करने के निर्देश दिए है। और लक्ष्य के सापेक्ष संतोषजनक प्रगति प्राप्त न करने पर जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं। विद्युत विभाग को भी प्रगति में सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने वन विभाग को निर्देशित किया कि किसी भी दशा में प्रतिबंधित वृक्षो का कटान नही होना चाहिए। मौदहा नगर पालिका व गोहांड नगर पंचायत की कर करेत्तर में धीमी प्रगति पर नोटिस देने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने कहा कि कर करेत्तर से संबंधित सभी विभागों द्वारा प्रवर्तन कार्यों को बढ़ाया जाए तथा वित्तीय वर्ष के अंतर्गत वसूली का जो लक्ष्य प्राप्त हुआ है उसको समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाए । इस मौके पर जिलाधिकारी ने वाणिज्य कर विभाग, नगर पालिका / नगर पंचायतों , मंडी समिति, आबकारी विभाग, खनिज विभाग , विद्युत विभाग ,वन विभाग आदि की वसूली की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए । कहा कि बकाया जमा न करने वालों की नियमानुसार आरसी जारी कर वसूली का कार्य किया जाए । राजस्व कार्यों की समीक्षा में जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व विवादों एवं भूमि विवादों का युद्ध स्तर पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण हो।