जनपद हमीरपुर में एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत जिला स्तरीय कृषक मेले का राहुल पाण्डेय जिलाधिकारी हमीरपुर द्वारा फीता काटकर कृषक मेले का उद्घाटन किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष जयन्ती राजपूत, जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी, हमीरपुर द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवल कर मेले का शुभारम्भ किया गया। पौधशाला परिसर में विभिन्न विकास विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का अवलोकन किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि किसान भाई अन्नदाता है वह देश की अर्थव्यवस्था के कर्णधार है। उन्होने किसानों को कृषि के साथ-साथ बागवानी की खेती करने पर अत्यधिक बल देते हुए कहा कि किसान भाई अत्यधिक क्षेत्रफल पर बागवानी कर अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकते है। भूमि को अत्यधिक उपजाऊ बनाने हेतु जैविक खादों का प्रयोग करें। साथ ही कहा की बुन्देलखण्ड क्षेत्र के भौगोलिक परिस्थतियों में सफलतम व नवीनतम तकनीक की बागवानी, सब्जी की खेती, प्याज की खेती करें। किसानों द्वारा स्टॉल में लगाये गये उनके उत्पादों का अवलोकन किया और किसानों का उत्साहवर्धन करते हुए बागवानी को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।