बीते दिवस जनपद हमीरपुर की विकासखण्ड गोहांड के अंतर्गत ग्राम पंचायत जराखर में अमृत सरोवर तालाब में ग्रामीणों द्वारा आरोपो के आधार पर खबर प्रकाशित की गई थी, लेकिन उक्त खबर को संबंधित अधिकारियों द्वारा उक्त खबर को निराधार बताया गया। जिसको लेकर संबंधित अधिकारियों से जब इस मामले की गहनता से पड़ताल की गई तो उक्त खबर को मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि टीम गठित करके इस मामले की टेक्निकल जांच कराकर जो दोषी पाया जाएगा उसके ऊपर कार्यवाही की जाएगी। वहीं दूसरी तरफ ग्राम प्रधान कमलेश राजपूत और सचिव लेखराज राजपूत ने बताया कि यह अमृत सरोवर तालाब की दीवार 18 साल पूर्व दूसरे प्रधान द्वारा कार्य कराया गया था जबकि हकीकत में यह मेरे कार्यकाल में नही कराया गया।