जनपद हमीरपुर में वैसे तो किन्नरो की संख्या बहुत कम है लेकिन हमीरपुर का किन्नर समुदाय समाज का बहुत उपेक्षित वर्ग कहलाता है आज इस समुदाय में खुशी की लहर दिखाई दे रही है जिसका कारण प्रदेश में योगी सरकार हर वर्ग को ध्यान में रखकर अपनी नीति और योजनाओ को संचालित करती हैं आज उसी का परिणाम है कि किन्नर समाज अपने जीवन यापन के लिए काफी संघर्ष करता था। लेकिन आज अपने आत्मनिर्भरता की बातें करता है। सदर कोतवाली इलाके के गौरा देवी की रहने वाली 55 वर्षीय शांति किन्नर अपना आधा जीवन संघर्षों में व्यतीत किया है लेकिन आज वह अपने आपको आत्मनिर्भर बताती है और उसकी आत्मनिर्भरता का कारण बताते हुए कहा कि आज मेरे पास खुद का घर है। खाना बनाने के लिए गैस है और मुफ्त का राशन मिल रहा है, जिसके कारण आज हमको दर-दर नहीं भटकना पड़ता है। वहीं दूसरी 30 वर्षीय किन्नर पारुल जब किन्नर की गद्दी में शामिल हुई तो उसने सोचा था कि मेरे जीवन में संघर्ष ही संघर्ष बदा है, लेकिन आज वह अपने आपको आत्मनिर्भर महसूस कर रही है उसके घर में हर सुख सुविधाये मौजूद है। उसने बताया कि गरीब कल्याण योजना से हमें मुफ्त का राशन मिलता है और प्रधानमंत्री आवास योजना से आवास मिल चुका है इसके साथ ही साथ वर्तमान में चल रही योगी और मोदी की सरकार ने हमारी आधे से ज्यादा जिम्मेदारी उठा रखी है जिससे कि अब हमको कम संघर्ष करना पड़ता है। जिससे हम जरूरत भर का अपना काम करके खुशी से अपना जीवन यापन कर रहे हैं। हमारी आकांक्षा है कि फिर से मोदी प्रधानमंत्री बने और योगी मुख्यमंत्री बने लेकिन हमको शिकायत इस बात की है की अब तक अधिकारियों का रवैया मोदी और योगी के अनुसार सुधर नहीं रहा है जिस दिन यह रवैया सुधर गया तो उसी दिन हम लाख दुआएं देंगे की देश और प्रदेश को संचालित करने वाले ऐसा मुखिया ही रहे ताकि हमारा देश नित्य नई ऊंचाइयों को छुए।।