सरीला। जरिया थाना पुलिस ने क्षेत्र के परछा गाँव के बजरंग आश्रम नहर के पास से अवैध असलहा बनाने की बड़ी फैक्ट्री पकड़ने में सफलता प्राप्त की है मौके से पन्द्रह अवैध असलहा,छः कारतूस व असलहा बनाने के उपकरणों के साथ ही तीन लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है।गुरुवार को जरिया थाना पुलिस ने क्षेत्र के परछा गाँव के बजरंग आश्रम नहर के पास झाड़ियों में मुखबिर की सूचना पर छापा मारा तो भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बरामद हुए मौके पर तीन लोग अवैध शस्त्र बनाते पकड़े गए हैं तथा शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद हुए हैं मौके से गिरफ्तार लोगों में मंगल विश्वकर्मा निवासी परछा,निखिल राजपूत व पंकज उर्फ राजा अहिरवार निवासी पुरैनी शामिल हैं। इसकी जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी आशीष कुमार यादव ने बताया कि जरिया थानाध्यक्ष विनोद कुमार, एसआई विजय बहादुर, रविंद्र कुमार ने पुलिस बल के साथ तीन आरोपियों को मौके पर अवैध असलहा बनाते हुए व असलहा बनाने के उपकरनो के अलावा ग्यारह देशी तमंचा बने हुए, चार देशी तमंचा अर्धनिर्मित छः कारतूस बरामद हुए है मंगल के विरुद्ध थाना जरिया, राठ व महोबा जनपद के कुलपहाड़ थाने में 10 मामले दर्ज हैं। तीनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है।