आल्हा गायन में चंद्रभान यादव बने विजेता महावीर द्वितीय अनुरुद्ध को तृतीय स्थान फोटो भरुआ सुमेरपुर। तीजा महोत्सव में मंगलवार को रामलीला मैदान में देर शाम तक चले आल्हा गायन में निर्णायक मंडल ने चंद्रभान यादव भेड़ी को प्रथम, महावीर प्रजापति को द्वितीय व अनिरुद्ध सिंह को तृतीय स्थान का विजेता घोषित कर प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किया गया। मंगलवार को रामलीला मैदान में आयोजित आल्हा गायन कार्यक्रम में बुंदेलखंड के कोने-कोने से आए एक दर्जन से ज्यादा मशहूर आल्हा गायको ने मंच साझा करके नदी बेतवा की लड़ाई की प्रस्तुति दी थी। निर्णायक मंडल ने चंद्रभान यादव भेड़ी को प्रथम, महावीर प्रजापति झलोखर, चरन सिंह तमौरा,लल्लू सिंह बबीना को द्वितीय,अनिरुद्ध सिंह पतारा व शमीम अहमद कुरारा को तृतीय स्थान दिया। प्रतिक्षा एवं दीक्षा को प्रोत्साहन पुरस्कार देकर हौसला अफजाई किया गया।निर्णायक मंडल में मुन्नीलाल अवस्थी, विष्णुदयाल तिवारी व पूर्व प्रधान रामसजीवन निषाद शामिल रहे। सभी विजेता कलाकारों को केपी इंटर कालेज के प्रबंधक राजेश शिवहरे, सभासद रामकिशोर सैनी व दीपक शर्मा, नगर पंचायत के लिपिक अखिलेश यादव ने प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया।संचालन मुनीर खान ने किया।