हमीरपुर।तीन सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोतवाली पुलिस द्वारा शिक्षक के सूने घर से हुई दिनदहाड़े चोरी की घटना का खुलासा न होने से नाराज शैक्षिक दम्पत्ति ने बुधवार को मुख्यालय पहुंच कर एसपी डॉ दीक्षा शर्मा को ज्ञापन देकर चोरी का खुलासा कराने की मांग की है। राठ कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती चरखारी रोड सिकंदरपुरा निवासी शिक्षक कुंवर बहादुर ने ज्ञापन में बताया कि बीते 29 अगस्त को उनके सूने घर में घुसकर चोरों ने दिनदहाड़े 20 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण और तकरीबन डेढ़ लाख रुपए नगद चोरी कर लिए थे। घटना के बाद इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह, एएसपी ने मौका मुआयना किया और 3 दिन में चोरी का खुलासा करने का आश्वासन दिया था। बीते 5 सितंबर को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा एसडीएम राठ एवं राठ सीओ को ज्ञापन के माध्यम से घटना से अवगत कराया गया था।किन्तु तीन सप्ताह बाद भी राठ कोतवाली पुलिस की लापरवाही के चलते चोरी की घटना का खुलासा नहीं हो सका।उन्होंने ज्ञापन में कहा कि वह लोग असहाय मजबूर होकर भाई युक्त वातावरण में जीवन जी रहे हैं जबकि वह दिन में घर में सुरक्षित नहीं रह सकते तो एकल परिवार वाले क्या करें।