हमीरपुर।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह ने बुधवार को सुमेरपुर विकास खंड के चार प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उ. प्रा. वि. बदनपुर कंपोजिट में दो अनुदेशक अनुपस्थित मिले तो कहीं साफ सफाई सहित बच्चों की संख्या कम मिली है। जिस पर नाराजगी जताते हुए मिली खामीयों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। शासन के निर्देशानुसार जनपद में संचालित परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण कर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने व बच्चों की कम संख्या को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बुधवार को बीएसए आलोक सिंह ने सुमेरपुर ब्लाक के चार प्राथमिक विद्यालयों कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय पचखुरा खुर्द,उच्च प्राथमिक विद्यालय बदनपुर कंपोजिट,प्राथमिक विद्यालय गौरी एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय पंधरी का औचक निरीक्षण किया। जिसमे उच्च प्राथमिक विद्यालय बदनपुर कंपोजिट में पुष्पेंद्र सिंह व यशवंत कुमार दोनों अनुदेशक अनुपस्थित मिले।जिस पर बीएसए ने नाराजगी जताई। बीएसए आलोक सिंह ने बताया कि विद्यालयों में साफ-सफाई कम मिली है। जिसे सही करने का निर्देश दिया गया है।मानक के अनुसार भोजन बनाने के निर्देश दिया। शिक्षण कार्य को और कुशल बनाने के आदेश दिया है। साथ बच्चों की संख्या को बढ़ाने के लिए अभियान चलाते हुए अभिभावकों को बच्चों को पढ़ने के लिए विद्यालय भेजने को प्रेरित करने का निर्देश दिया है।