दिन में आयोजित हुआ दंगल और आल्हा गायन नदी बेतवा की लड़ाई सुन फड़क उठी भुजाएं भरुआ सुमेरपुर‌। तीजा महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को रामलीला मैदान में बुंदेलखंड के मशहूर आल्हा गायको ने नदी बेतवा की लड़ाई का सुंदर वृत्तांत सुनाकर जमकर वाहवाही लूटी। कार्यक्रम का शुभारंभ केपी इंटर कॉलेज के प्रबंधक राजेश शिवहरे ने किया। वहीं पशु बाजार मेला मैदान में विशाल दंगल सम्पन्न हुआ। जिसमें नामी गिरामी पहलवानों ने सुंदर दांव पेच दिखाकर एक दूसरे को चित करने का प्रयास किया। छोटी बाजार में रामलीला का मंचन किया गया। जिसमें परशुराम लक्ष्मण संवाद खूब सराहा गया। तीजा महोत्सव के दूसरे दिन रामलीला मैदान में बुंदेलखंड के मशहूर आल्हा गायक चंद्रभान यादव, जयसिंह यादव, वंश गोपाल, उदय सिंह, विनोद यादव, दीक्षा यादव, लल्लू सिंह, अनुरुद्ध सिंह, महावीर प्रजापति, प्रतीक्षा यादव, शमीम अहमद ने नदी बेतवा की लड़ाई का सुंदर वृत्तांत सुनाकर लोगों में जोश भर दिया। खटखट तेगा बोले, चमचम होए तलवार जैसा गायन सुनकर लोगों की भुजाएं फड़क उठी। यहां संपन्न हुए कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका मुन्नीलाल अवस्थी, विष्णु दयाल फौजी, राम सजीवन निषाद ने निभाई यहां पर आल्हा सुनने के लिए ताहिर खान, बदलू फौजी, सुरेश यादव आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे। वहीं पशु बाजार मेला मैदान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल दंगल का आयोजन संपन्न कराया गया। दंगल में बुंदेलखंड के अलावा कानपुर, फतेहपुर, औरैया, इटावा, आगरा आदि जगहों से आए पहलवानों के मध्य रोचक कुश्ती संपन्न हुई। दंगल देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी। वहीं छोटी बाजार में रामलीला का मंचन कराया गया जिसमें परशुराम लक्ष्मण संवाद को खूब सराहा गया।