नवीन पीएचसी प्रांगण में बनेगा 50 शैय्या का आयुष्मान भारत अस्पताल फोटो भरुआ सुमेरपुर। शासन ने कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 50 शैय्या का आयुष्मान भारत अस्पताल बनाने की हरी झंडी दिखाई है। शुक्रवार को मुख्यालय से आई टीम ने नवीन पीएचसी में भूमि की नापजोख करके रिपोर्ट तैयार की है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तरुण पाल ने बताया कि शासन ने नवीन पीएचसी भवन के पीछे 50 शैय्या के आयुष्मान भारत अस्पताल बनाने की हरी झंडी दिखाई है। शुक्रवार को मुख्यालय से आई टीम ने पीएचसी के पीछे खाली पड़ी जमीन की नापजोख करके रिपोर्ट तैयार की है। उन्होंने बताया की टीम ने आवास आदि के लिए कुछ भूमि कम बताई है। उसके लिए मौके पर आए नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे ने अस्पताल की बाउंड्री वाल से सटी हुई जमीन मुहैया कराने की बात कही है। इस पर टीम ने सहमति जताते हुए अस्पताल बनाने की हरी झंडी दिखा दी है। उन्होंने बताया कि जल्द ही इसका निर्माण शुरू कराया जाएगा। इस अस्पताल के बन जाने से कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा प्राप्त होगी।