मौदहा (हमीरपुर) कई दिनों से हो रही बारिश जलभराव व नदी नालों का जलस्तर धीरे-धीरे अब घटने लगा है।नगर से ग्रामीण क्षेत्र से संपर्क कट गया था अब वह पुरी तरह से संचालित हो रहा है हैं। मौदहा तहसील के चंद्रावल नदी, सिहोर नाला, श्याम नाला सहित आधा दर्जन से अधिक छोटे बड़े नालों में जल स्तर बढ़ने से उफान आ गया था। मौदहा बांध के फाटक खुले जाने के बाद से और रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण उफान पर थे। जिस कारण नगर से ग्रामीण क्षेत्र का संपर्क भी पूरी तरह बाधित हो गया था। रात से जलस्तर धीरे-धीरे घटने लगा है और सभी ग्रामीण क्षेत्र का आवागमन बहाल हो गया है इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है और कई दिनों के बाद ग्रामीण आवश्यक कार्य हेतु नगर में आवागमन करते देखे गए इस संबंध में उप जिला अधिकारी राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मौदहा बांध के सभी फाटक बंद कर दिए गए हैं और जलस्तर पूरी तरह समान्य हो गया है।