हमीरपुर।हापुड़ कांड का विरोध जिले में बुधवार को भी जारी रहा। कचहरी,कलेक्ट्रेट व तहसील के अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहकर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री से सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए बर्बातापूर्ण लाठीचार्ज की घटना के विरोध में वकीलो ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया हैं। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष फूल सिंह कुशवाहा व महामंत्री देवी प्रसाद शुक्ला के नेतृत्व में कचहरी कलेक्ट्रेट व तहसील के अधिवक्ता 29 अगस्त से लगातार न्यायिक कार्य से विरत रहकर हड़ताल कर रहे है। इससे पूर्व भी डिस्ट्रिक्ट बार संघ के वकील जनपद न्यायाधीश के स्थानांतरण की मांग को लेकर लगभग 15 दिनों तक हड़ताल करते रहे है। बुधवार को आक्रोशित वकीलों ने हापुड़ में वकीलों पर बर्बर लाठीचार्ज के विरोध में बैठक आयोजित हुई।जिसमे वक्ताओं ने हापुड़ जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा वकीलों पर बर्बरतापूर्ण लाठी चार्ज किये जाने की कटु आलोचना करते हुए कहा कि हापुड़ में मानवाधिकार का उल्लघंन किया गया है।बैठक के उपरांत वकीलों ने कचहरी परिसर से लेकर कलेक्ट्रेट तक पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए।इसके बाद अधिवक्ता रजिस्टर्ड कार्यालय पहुँचे जहाँ उन्होंने कार्य बंद करवा कर धरना प्रदर्शन किया।अधिवक्ताओं ने ज्ञापन में मुख्यमंत्री से हापुड़ के डीएम, वरिष्ठ एसपी व सीओ के स्थानांतरण करने, दोषी पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने व घायल अधिवक्ता को मुआवजा दिए जाने की मांग की है। न्यायालय परिसर व तहसीलों में सन्नाटा पसरा देख वादकारियों व बंदियों को बैरंग लौटाया गया।इस दौरान भारी पुलिस दब बल के साथ मौजूद रहा।प्रदर्शन के दौरान जगदीश नारायण शर्मा,ओम प्रकाश द्विवेदी, एसोसिएशन के महामंत्री देवी प्रसाद शुक्ला, देवी प्रसाद मिश्र, वीरेंद्र यादव, पूर्व महामंत्री गुलाब यादव, प्रशान्त सिंह चंदेल,राजकरन भदौरिया, सूरज आदि वकीलों ने सक्रिय भूमिका निभाई।