नमस्कार आदाब श्रोताओं, मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है रोजगार समाचार। यह नौकरी उन लोगों के लिए है जो डीसी फाइनैंस कंपनी से जुड़ कर टेली कॉलिंग के पद पर वेतनमान 3000 से 15000 रूपए के लिए कार्य करने के इच्छुक हैं।कार्य करने का स्थान लखनऊ उत्तरप्रदेश होगा। इस पद के लिए सामान्य श्रेणी के अलावा दिव्यांगजन भी आवेदन कर सकते हैं।वैसे उम्मीदवार जिन्होंने बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण किया हो, तथा हिंदी और अंग्रेज़ी भाषा का ज्ञान हो। यह नौकरी पार्ट टाइम/ फुल टाइम और परमानेंट /कंट्रैक्चुअल के रूप में उपलब्ध है। इस नौकरी के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं "+91 8957998734" याद रखिये आवेदन के लिए अंतिम तिथि 11-06-2023, तक ही है ,श्रोताओं अगर आपको यह जानकारी लाभदायक लगी तो मोबाइल वाणी एप्प पर लाइक बटन दबाये साथ ही फ़ोन पर सुनने वाले श्रोता 5 दबाकर इसे पसंद कर सकते है। नंबर 5 दबाकर यह जानकारी आप अपने दोस्तों के साथ बाँट भी सकते हैं। धन्यवाद !