Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

मंदार शहर के ज्यादातर हर मोहल्ले देखा गया की जितनी भी बहने थी उन्होंने अपने भाई के लिए भाई दूज में भाई की सुख समृद्धि वा दीर्घ आयु की कामना की।

मौसम के बदलाव के साथ सुबह वा रात को सर्दी पढ़ने के कारण ज्यादा संक्रमण बीमारियां फैलती है। इस समय मच्छर जनित डेंगू मलेरिया फाइल एरिया भी अपना असर दिखा देते हैं।

कामयाबी खुद में मौजूद है फिर भी दूसरों में ढूंढता है अच्छा से मिलते थे संस्कार लेकिन अब तालीम केवल नोट कमाने का जरिया बन गया है। एचएमएस मेमोरियल स्कूल परिसर मे अयोजित सेमिनार में जोर देते हुए कहां की यह बात हमारे दिलवा दिमाग में बैठा दी गई है कि शिक्षा केवल नौकरी पाने के लिए हासिल करनी है।

महिलाएं अपने कर्तव्य एवं अपने अधिकारों के प्रति सजग हो जाए तो तमाम विसंगतियां खत्म हो सकती हैं। यह बात सम्मान समारोह में जामिया विश्वविद्यालय नई दिल्ली मे महिला अध्ययन विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर सिद्दीकी ने कही ।

शहर के निमानी पर मोहल्ला निवासी सुनील कुमार ने आवास के लिए 6 महीने पहले आवेदन किया था। अधिकारियों के चक्कर लगाए लगाए परेशान थे। कुछ दिनों पहले मोबाइल वाणी में उनकी समस्या चलाई गई। रिकॉर्डिंग को अधिकारियों के साथ शेयर किया गया। सुनील कुमार जी को इस महीने पहली किस्त प्राप्त हो गई।

इमरान खान जी द्वारा मोबाइल वाणी पर शिकायत की गई थी कि उनका आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है लेकिन मोबाईल वाणी पर चली ख़बर का असर हो गाय आधार कार्ड बन गया। जिससे बंद मोबाईल वाणी को धन्यवाद देना चाहता हूं।

सुनील कुमार जी मोबाईल वाणी के द्वारा चल गई ख़बर से उनका आवास योजना का लाभ मिल गया। जिसकी वजह से वो बहुत खुश है बांदा मोबाईल वाणी का धन्यवाद करते हैं।

Transcript Unavailable.