यह कार्यक्रम बताता है कि गर्मी में घर को कैसे ठंडा रखा जा सकता है। इसमें एक परिवार पुराने तरीकों जैसे मिट्टी, बांस और छत पर पौधे लगाने के बारे में सीखता है। साथ ही, नए तरीके जैसे खास पेंट भी बताए गए हैं। कार्यक्रम यह संदेश देता है कि ऐसे घर बनाना चाहिए जो गर्मी कम करें और पर्यावरण के लिए अच्छे हों। इस गर्मी में आपका घर कितना गर्म रहता है ? अपने घर को ठंडा रखने के लिए आपने क्या उपाय किये ?

Transcript Unavailable.

सरकार का दावा है कि वह 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन दे रही है, और उसको अगले पांच साल तक दिये जाने की घोषणा की है। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में यह भी दावा किया कि उनकी सरकार की नीतियों के कारण देश के आम लोगों की औसत आय में करीब 50 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। इस दौरान वित्त मंत्री यह बताना भूल गईं की इस दौरान आम जरूरत की वस्तुओं की कीमतों में कितनी बढ़ोत्तरी हुई है।

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा सर्दी के मौसम में मुर्गी आवास की सफाई कैसे करें इसकी जानकारी दे रहे है। अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें

उत्तर प्रदेश राज्य के बाँदा से रेवा मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं की बाँदा में सालों से बंद है प्रधानमंत्री आवास का वेबसाइट जिससे लोगों को आवास नहीं मिल रहा है

*जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा बाँदा द्वारा शहरी बेघरों को आश्रय गृह पहुंचने के लिए चलाया गया अभियान* *बाँदा-* जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा द्वारा रविवार की रात्रि एक अभियान चलाकर शहरी बेघरों को शहर के जवाहर हरदौली नगर स्थित राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना अंतर्गत निर्मित आश्रय गृह(शेल्टर होम) पहुंचाया गया।अभियान की शुरुआत रेलवे स्टेशन से की गई।जहाँ कंपकपाती ठंड में चबूतरों एवं प्लेटफार्म में बेसहारा महिला व पुरुष बिना बिस्तर के कंपकपाते हुए लेटे अथवा बैठे हुए थे,उन्हें टीम द्वारा मोबिलाइज किया गया और ऐसे लोगों को टीम द्वारा आश्रय गृह की जानकारी दी गई और उन्हें बताया गया,कि आश्रय गृह में कौन-कौन सी सुविधाएं हैं।इस पर कुछ लोगों ने आश्रय गृह चलने की स्वीकृति दी,जिस पर उन्हें आश्रय गृह तक ले जाकर शिफ्ट कराया गया।अभियान टीम में शामिल राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के सीएमएम आशीष अग्निहोत्री,समाजसेवी राजेश कुमार कार्यदाई संस्था उड़ान सोसाइटी के प्रतिनिधि आशाराम द्विवेदी,आश्रय गृह के प्रबंधक कृष्ण कुमार अवस्थी,केयरटेकर मंगल सिंह,सुशील अवस्थी एवं अरविंद गुप्ता द्वारा रेलवे स्टेशन के अलावा बस स्टॉप, ओवरब्रिज व काली देवी मंदिर में जाकर शहरी बेघरों को मोबिलाइज कर आश्रय गृह तक पहुंचाया गया। अभियान के टीम लीडर सीएमएम आशीष अग्निहोत्री ने बताया,कि आश्रय गृह 24 घंटे शहरी बेघरों के लिए खुला रहता है,जहाँ 25 बेड महिलाओं व 25 बेड पुरुषों के लिए तैयार रहते है और शौचालय भी महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग बना हुआ है।साथ ही वहाँ भोजन पकाने के लिए रसोई भी अलग-अलग है।उन्होंने बताया कि आश्रय गृह (शेल्टर होम) की सारी सुविधाएं निशुल्क है।उपरोक्त आशय की पूरी जानकारी रेलवे प्लेटफार्म पर यात्रियों को अनाउंसमेंट कर बताई गई,ताकि प्रॉपर जानकारी प्राप्त कर शहरी बेघर आश्रय गृह में जाकर अपना बसेरा कर सके।

उतरप्रदेश राज्य के बांदा जिला के छनेहरा निवासी शाहीना जी आवास योजना का योजना का लाभ नही मिल रहा है ।

निजमात पुरवा निवासी रहीसा जीकॉलोनी का लाभ नही मिल रहा है।

निजामत पुरवा निवासी शबीना जी ने बताया कि उन्होंने कॉलोनी के लिए कई बार आवेदन किया है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।

खबर विस्तार से बांदा में 80 वर्षी बुजुर्ग पन्नी डालकर रहने को हुआ मजबूर वीडियो हुआ वायरल सरकार द्वारा आवास कॉलोनी आने के बाद भी नहीं मिला गरीबों को रुपया आवास के लिए अधिकारियों की चौखट में भटकता गरीब वीडियो वायरल में गरीब ने यह भी बताया दो आवास कागज आया पर पैसा कहां गया मालूम नहीं बने रहिए हमारे साथ बांदा मोबाइल वाणी में धन्यवाद