अटल आवासीय विद्यालय में नये शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया जल्द आरंभ होगी। इस बार कक्षा छह के साथ ही नौ में भी प्रवेश लिए जाएंगे। जनवरी के अंतिम या फरवरी के पहले सप्ताह तक प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।
उत्तर प्रदेश राज्य के जिला बाँदा से आसिफ मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि उनके द्वारा 23-12-2023 को एक खबर प्रसारित किया गया था। खबर में बताया गया था कि शहर में ई-रिक्शा की वजह से जगह जगह जाम की समस्या बनी रहती थी जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। बता रहे है कि इस खबर को हमारे सामुदायिक संवाददाता के द्वारा जिला प्रशासन को समस्या से साझा किया गया जिसपर तुरंत संज्ञान में लेते हुवे एसपी के निर्देश पर जांच किया गया जिसके तहत कई ऐसे ई-रिक्शा पाय गए जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं था इसके साथ ही कई रिक्शा चालकों का ड्राइविंग लाइसेन्स भी नहीं थे। बता रहे है कि 129 रिक्शा चालकों का चालान किया गया साथ ही उन्हें सख्त निर्देश दिया गया कि किसी भी हालत में उनके द्वारा जाम नहीं लगने चाहिए यदि ऐसा हुआ तो उनके ऊपर कार्यवाही की जाएगी। अंत में इस कार्य के लिए लोगों ने मोबाइल वाणी का आभार व्यक्त किया है।
DM se ki shikayat
मारपीट में घायल होकर आनेवाले लोगों का डाक्टरी परीक्षण ट्रामा सेंटर की इमरजेंसी में आनलाइन पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा। जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर की इमरजेंसी में मारपीट में घायल या दुर्घटना में घायल होकर आनेवाले मरीजों का डाक्टरी परीक्षण करने के बाद जानकारी रजिस्टर पर दर्ज की जाती रही है।
रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज ओपीडी में पहुंचनेवाले मरीजों को अब डिजिटल एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड के लिए जेब नहीं ढीली करनी होगी। उन्हें दोनों जांच की सुविधाएं मामूली यूजर चार्ज पर मिलेगी।
जनता दल यूनाइटेड एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने संयुक्त रूप से एक दिवसीय धरना अशोक लाट पर दिया। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को दिया। आरोप लगाया कि भाजपा सरकार लोकतंत्र को खत्म कर रही है। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि लोकतंत्र को खत्म किया जा रहा है। विपक्ष द्वारा सवाल पूछने पर निलंबन की कार्रवाई की जाती है।
विद्यावती निगम मेमोरियल पब्लिक स्कूल (वीएनएमपीएस) का वार्षिक उत्सव बडे़ ही धूमधाम से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल हेड ब्वाय एवं हेड गर्ल तथा ‘बुन्देलखण्ड अनएडेड स्कूल एसोशिएशन’ के प्रमुख पदाधिकारियों ने किया।त
ग्राम परसौडा तथा जौहरपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची। यहां राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराने के साथ ही प्रत्येक पात्र व्यक्ति को इन योजना से लाभान्वित करना है।
राज्यमंत्री और जनप्रतिनिधियों ने गेहूं, चना व धान उत्पादन में बेहतर कार्य करनेवाले किसानों जगतपाल सिंह, ऋषि पाल, कमलनयन, देवेंद्र सिंह आदि को साल भेंटकर एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकों काजल, आशा द्विवेदी, विनोद कुमार, होरीलाल आदि को टैबलेट वितरण किया।
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर ब्लॉक बड़ोखरखुर्द में किसान सम्मान दिवस कार्यक्रम आयोजित हुआ। जलशक्ति विभाग राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने कहा कि केंद्र-प्रदेश सरकार किसान, व्यापारी और सभी वर्गों के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही है। किसानों को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया जा रहा है।