चिल्ला में राम जन्म प्राण प्रतिष्ठा की निकली भव्य कलश यात्रा सैकड़ो की तादाद में शामिल हुए लोग बांदा - दिन शुक्रवार को चिल्ला कस्बे में राम जन्मभूमि कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ जो डाक बंगला से होते हुए मदनपुर चौराहा होते हुए पुरे डाक बंगला के पास संतोषी माता मंदिर पर स्थापित हुआ कलश यात्रा पर दूर दराज से चलकर आए हुए सभी जजमान लोगों का फूल मालाओं आदि से स्वागत किया गया गया है।आज दिनाँक 5 जनवरी 2024 को ग्राम चिल्ला में भव्य अक्षत कलश यात्रा निकली जिसमे मुख्य अतिथि राष्ट्रीयस्वंय सेवक संघ के जिला प्रचारक अनुराग ,राम मन्दिर निर्माण के जिला संयोजक प्रभाकर सिंह ,अवधेश ,अजय आशाराम भाईसाहब,अमन ,कुंजबिहारी ,प्रीमम ,अमित निगम मण्डल अध्यक्ष भाजपा पैलानी,अमित पटेल ,साजन ,आलोक बाबा तांत्रिक,आरके निषाद,रामकिशुन निषाद,राहुल अवस्थी ,शिवकांत निषाद ,कार्तिक ,शिवम सिंह ,दिनेश पटेल,आलोक सिंह,विलोक सिंह, व समस्त ग्राम पंचायत की माताएं बहने व ग्रामवासी उपस्थित रहे।
*फसलों पर ठंड और कोहरे का पड़ने लगा डाका किसान चिंता में डूबे* *बांदा* - जिले का किसान गहन चिंता में है। ठंड व कोहरे के डाके का कहर फसलों पर पड़ने लगा है। यदि ऐसे ही कुछ दिन कोहरे की चादर चढ़ी रही तो अरहर की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान होगा। मसूर, चना, सरसों व अलसी की फसल भी चौपट हो सकती है। कृषि विशेषज्ञ ने फसलों को पाले से बचाने के लिए सिंचाई व धुआं करने की सलाह दी है। आपको बता दें की मौसम की मार से किसानों की फसलें तबाही की कगार पर हैं। लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड व कोहरे से फसलों पर पाला का संकट बढ़ गया है। किसान चिंतित व परेशान हैं। जिला कृषि विज्ञान केंद्र वैज्ञानिक डॉ. मुलायम सिंह ने बताया कि कोहरेका सबसे ज्यादा विपरीत प्रभाव अरहर या बिना सिंचाई वाली फसलों पर पड़ेगा। जिन किसानों ने पलेवा करके मसूर, सरसों, अलसी, चना व गेहूं की बुवाई की है, उन्हें पाला से भयभीत होने का खतरा कम है। पाला से बचने के लिए खेतों में पर्याप्त नमी होनी चाहिए। उन्होंने सलाह दी कि चना, गेहूं, अलसी व सरसों की फसलों में सिंचाई कर दें। मसूर की फसल में सिंचाई से नुकसान होगा। इस फसल को पाला से बचाने के लिए किसान खेतों के किनारे धुआं करें ।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
उत्तरप्रदेश राज्य के बाँदा जिला से पुरणराय मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि सड़कों से गन्दा कीचड़ भरा पानी निकल रहा है, इससे स्थानीय लोगों को चलने फिरने में दिक्कत हो रही है