Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
श्रमिक भारती वा सीएफएलआई द्वारा जनपद बड़ोखर ब्लॉक में महिला किसानों के साथ जैविक खेती पर जलवायु अनुकूल कृषि पद्धतियां परियोजना के अंतर्गत कार्य किया जा रहा है। क्षेत्र में महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहता है।
नगर की सड़कों पर दौड़ते वाहनों में सायरन,हूटर और प्रेशर हॉर्न की भरमार है। ऐसे में तेजी से हूटर,सायरन लगे वाहनों से लोग अचानक चौंककर हादसे का भी शिकार हो जाते हैं। अधिकांश लोग टशन के लिए अपने वाहनों में गलत तरीके से सायरन,हूटर और प्रेशर हॉर्न का इस्तेमाल कर रहे हैं।ऐसा नगर के हर क्षेत्र में हो रहा है। दूसरे शब्दों में कहें तो नगर की सड़कों पर दौड़ते वाहनों में लगे प्रेशर हॉर्न,हूटर और सायरन लोगों के लिए परेशानी बन गये हैं।
भारतीय किसान यूनियन के किसानों ने गिरवां, जरर क्षेत्र में पहाड़ों की ब्लास्टिंग नियमानुसार कराने की मांग की है। आरोप है कि स्कूल की छुट्टी के समय इस पर रोक लगाई जाए। डीएम को दिए शिकायती पत्र में पुआल की जगह हरा चारा गोवंशों को खिलाने की मांग की है।
गरीबों व असहायों को कंबल वितरण शुरु कर दिया है। इस बार 19 हजार कंबल मंगवाए है। फिलहाल चार हजार कंबल आ चुके है। जिनमें चारो तहसीलों को एक-एक हजार कंबल उपलब्ध कराए गए है। जिनका वितरण तहसील स्तर से शुरु हो चुका है।
पैलानी तहसील के सिंधनकलां में श्रीराम महायज्ञ से पहले कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा के दौरान साधु-संतों ने करतब दिखाए। बुलडोजर आकर्षण का केन्द्र रहा। आयोजक महंत नरोत्तमदास त्यागी ने बताया कि नौ दिवसीय 109 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ में श्रीराम महायज्ञ के साथ-साथ संत सम्मेलन, रासलीला और भंडारे का आयोजन होगा।
कांग्रेस विकलांग प्रकोष्ठ ने जिलाधिकारी को मांग पत्र दिया। दिव्यांग अधिनियम 2016 लागू करने,दिव्यांगों को अंत्योदय राशन काड से जोडे जाने,1500 रूपया पेंशन,आवास शौचालय मुहैय्या कराए जाने आदि की मांग की है।
ग्राम पंचायत अलोना में मंगलवार से ग्रीन एनर्जी का उत्पादन शुरू होगा। सोमवार को उपायुक्त उद्योग ने सोलर प्लांट का उद्घाटन किया। उपायुक्त उद्योग गुरुदेव ने बताया कि सोलर प्लांट हरित ऊर्जा डेवलपर कंपनी अवादा एनर्जी ने लगाया है। जुलाई में इसकी नींव रखी गई थी
धर्मनगरी चित्रकूट में गलन की शुरुआत हो गई। वैसे भी विंध्य पर्वत श्रंखलाओं से घिरे होने की वजह से यहां पर सर्दी अधिक पड़ती है। गलन के साथ ही रात में सफर करने वाले लोग सर्दी में ठिठुरते नजर आ रहे है। लेकिन अलाव के नाम पर सिर्फ खानापूरी ही चल रही है। केवल एक-दो जगहों पर अलाव जलवाए जा रहेहै। जबकि दावे प्रमुख चौराहों से लेकर रेलवे स्टेशन आदि पर जलवाने के अधिकारी कर रहे है।