Transcript Unavailable.
डीएम दुर्गाशक्ति नागपाल ने कलेक्ट्रेट के महर्षि बामदेव सभागार में निवेशकों के साथ बैठक की। डीएम ने कहा कि निवेशक अपने प्रोजेक्ट शीघ्र स्थापित करने के लिए कार्यवाही करें। सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि निवेशकों की जो भी समस्याएं हो। अपने-अपने उच्चाधिकारियों और मुख्यालय में व्यक्तिगत रूप से जाकर शीघ्र निस्तारण करायें।
जनपद में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में करीब 40 पंजीकृत हॉस्पिटल हैं। इनमें इक्का-दुक्का को छोड़ दे तो किसी में भी फायर सेफ्टी के इंतजाम नहीं हैं। हॉस्पिटल संचालक अपने स्तर पर फार्मेल्टी पूरी करने के लिए कुछ इक्विपमेंट लगवाए हुए हैं। अस्पतालों के पास फायर सेफ्टी का फायर एंड इमरजेंसी विभाग से लिया नो आब्जेक्शन सर्टिफिकेट तक नहीं है।
पैलानी तहसील के अधिवक्ता संघ ने डीएम को ज्ञापन देकर रजिस्ट्री कार्यालय की मांग की। बताया की पैलानी तहसील वर्ष 2014 से कार्यरत है। उप निबंधक कार्यालय की व्यवस्था करने वर्ष 2016 से सभी अधिवक्ता प्रयासरत हैं। लेकिन आज तक तहसील पैलानी में उप निबंधक कार्यालय नहीं स्थापित किया जा सका है।
गिरवां थानाक्षेत्र के जखनी गांव निवासी मोहम्मद इसहाक ने गांव के अली मोहम्मद, उसके बेटे हामिद अली और पत्नी शहिदिया, बेटे शहिद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि उक्त लोगों ने लेखपाल से मिलकर घरौनी अपने नाम करा ली है। कब्जे की नीयत से 28 अक्तूबर को घर में आग लगाने के साथ सामान चोरी कर लिया था।
लसड़ा गांव निवासी धर्मेंद्र पुत्र शिवनारायण के घर में बीती रात 10 बजे शार्टसर्किट से लग गई। अचानक धुंआ व आग की लपटों को देखकर मोहल्ले के लोगों ने धर्मेंद्र के भाई अनिल को सूचना दी। परिजनों ने थाना पैलानी व फायर ब्रिगेड को सूचना दी
संयुक्त निदेशक खनन विभाग श्री अमित कौशिक के मुताबिक, बांदा में अवैध खनन और अवैध परिवहन की प्राप्त शिकायतों की जांच के लिए निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय लखनऊ ने एक जांच टीम गठित कर भेजी थी। जांच टीम ने अवैध परिवहन करते हुए ओवरलोड वाहन, वे-ब्रिज के अगल-बगल वाहनों के निकासी के लिए पर्याप्त जगह तथा टेम्पर्ड अपठनीय नम्बर प्लेट के साथ वाहन खड़े पाये थे। एक पट्टाक्षेत्र में 971.05 घनमीटर मौरंग का अवैध खनन पाया मिला था। साड़ी खादर में अवैध खनन सामने आने पर अबकी बार डीएम दुर्गाशक्ति नागपाल ने खनिज अधिकारी को चेतावनी जारी की है।
उत्तरप्रदेश राज्य के बांदा जिला के अलीगंज मोहल्ले की निवासी शबनम ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि 3 साल पहले राशन के लिए आवेदन किया था। अभी तक उनका राशन कार्ड नही बना।
आदर्श बजरंग इंटर कालेज में यातायात जागरूकता कार्यक्रम हुआ। जिसमें छात्रों को नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई। प्रधानाचार्य मेजर मिथिलेश कुमार पाण्डेय के द्वारा छात्रों को शपथ दिलाई गई।विद्यालय के नोडल अधिकारी देव कुमार वर्मा ने छात्रों को सड़क यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दिया।
श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन अलीगंज चुंगी के पास किया गया है। मंगलवार को कलश यात्रा के साथ इसकी शुरूआत की गई। कथाव्यास पंडित परशुराम शुक्ल श्रीधाम वृंदावन धाम द्वारा 25 दिसंबर तक कथा का रसपान कराया जाएगा। भंडारा 26 दिसंबर को होगा।