जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

बांदा पुलिस लाईन मे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की योजना के अन्तर्गत मण्डल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

बांदा के बाबू लाल चौराहा मे ओवर ब्रिज के ऊपर चार पहिया से एक बाईक सवार की टक्कर हो गई जिसमे बाईक सवार घायल हो गया।

मीडिया प्रभारी मितेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक मंगलवार की यह आरती हमेशा की तरह इस बार भी बड़े ही भाव के साथ संपन्न की गई। भक्तो ने केन जल महा आरती में आकर मां केन का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के जिलाध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने कहा कि केन जल को संरक्षित करना अति आवश्यक है क्युकी इसी से हम सब जल ग्रहण करते हैं तथा समूचा जनपद इसी से सिंचित होता है। वर्तमान के समय में देखा जाए तो केन नदी की जलधारा टूटती दिख रही है जिसका एकमात्र कारण यह है कि इसमें अवैध खनन का कार्य भी किया जा रहा है लेकिन कुछ लोग यह नहीं देखते कि अगर नदी ही नही रहेगी तो इससे खनन कहां से कर पाएंगे और अपने कुक्रत्य से लोगो को भविष्य में पानी की किल्लत न झेलनी पड़े। इस लिए समित शासन प्रशासन से मांग करती है कि केन नदी में अवैध खनन को गंभीरता से लेते हुए रुकवाया जाए तथा जिम्मेदारों पर आवश्यक कार्यवाही की जाए। इस दौरान केन जल महा आरती में भक्तो ने केन मां के जयकारे लगाए तथा तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर जिला सह प्रभारी आलोक कुमार निगम जिला उपाध्यक्ष राघवेंद्र द्विवेदी दीपक शुक्ला रामकरण पाल नगर उपाध्यक्ष अंगद ,सुनील ,सुशील,आशष, अजीत,पुस्पेंद्र,राहुल, शैलेंद्र प्रजापति रिंकू प्रजापति, हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के तमाम पदाधिकारी एवं श्रद्धालु जन लोग उपस्थित रहे।

बांदा के डिंग वही गांव में बीती रात चोरों ने एक घर पर हाथ साफ कर दिया परिवार के लोग जब सुबह उठे तो उनके होश उड़ गए घर में रखा बक्सा गायब था परिवार के मुखिया योगेंद्र सिंह यादव ने बताया कि बीती रात परिवार के सारे लोग घर पर सो रहे थे सुबह 5:00 जब वह उठे तो कमरे में रखा जेवर का बक्सा गायब था गुल्लक भी गायब थी उन्होंने बताया कि बक्से में 15 लाख के जेवर और ₹60000 कैश थी गुल्लक में भी 20-30000 थे कोतवाली पुलिस को सूचना दे दी है पुलिस ने मौका मिलना कर लिया है बने रहिए हमारे साथ बांदा मोबाइल वाली में धन्यवाद

सुनिए बांदा अनाज मंडी का भाव जो कुछ इस प्रकार से है।

बांदा मे तैनात दो पुलिस उपाधीक्षक के हुये स्थानांतरण* *नरैनी में तैनात नितिन कुमार को बरेली तो बबेरू में तैनात राकेश सिंह द्वितीय* *को बलरामपुर का पुलिस उपाधीक्षक पद पर नई तैनाती मिली* वही फिरोजाबाद मे पुलिस उपाधीक्षक पद पर तैनात राजवीर सिंह की नई तैनाती बांदा हुई

सुनिए बांदा सब्जी मंडी भाव जो कुछ इस प्रकार से है।

शराब पीने से घर संसार बर्बाद होता है लेकिन अब तो औरतों ने भी हद पार कर दी है शराब के नशे में होकर गली-गली मोहल्ले मोहल्ले यह टहलती है अब तो यह भी कहा जाता था कि मर्दों के सारे फैशन शॉप महिला करने लगी है यह बात सच है मर्दों ने शराब पीते थे लेकिन अब यह महिलाएं भी शराब पीके घूमने लगी यह महिला एक हफ्ते से रात को ठंड में गली-गली मोहल्ले मोहल्ले शराब पी के घूमती है और जब इसे पूछा जाता है तो यह अपने आप को बसंत नगर यह पटरी के उसे पर के लिए बताती अब तो इसने रात में तो यह घूमती थी लेकिन अब तो उसने दिन में नालियों में पड़ी दिखाई दे रही है लोग इसे पूछते हैं तो यह अपने आप को रब्बानी है नगर बताती घोर कलयुग आ चुका है दोस्तों यह देखिए हर चीज में सिर्फ मर्द ही बदनाम नहीं होता औरतें भी घर पर बात कर रही है बने रहिए हमारे साथ

बांदा मे रोटी बैंक के कार्यकर्ताओं ने मिसाल की पेश निर्धन असहाय मजबूर लड़की की कराई शादी रोटी बैंक के नेक कार्य को देख लोग हुए भावुक शहर के समाज सेवी ने शादी मे दिया दान शहर कोतवाली के अंतर्गत का मामला