सुनिए बांदा सब्जी मंडी भाव जो कुछ इस प्रकार से है।

*बांदा ब्रेकिंग -बुंदेलखंड में भारतीय किसान यूनियन द्वारा किया गया कार्यशाला का आयोजन* कार्यशाला में BKU के प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुँचे बुंदेलखंड के किसानों ने किया टिकैत का स्वागत किसानों से एक जुट होकर कार्य करने की अपील देश मे किसान गरीब होता जा रहा- टिकैत MSP लागू के लिए आंदोलन की तैयारी इलेक्शन कमीशन पर लगाया गंभीर आरोप कहा इलेक्शन कमीशन अपना काम नही कर रहा है देश में बोले अब चुनाव बचा नही

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती को आज सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। बांदा -अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर आज जिला पंचायत परिसर स्थित अटल वाटिका में सांसद चित्रकूट धाम आरके सिंह पटेल एवं नरैनी विधायक श्रीमती ओम मणि वर्मा, एवं भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा पर माल्यार्पण पुष्प एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई इस अवसर पर सभी ने अटल बिहारी वाजपेई अमर रहें का उदघोष कर। भारतीय जनता पार्टी अमर रहे की आवाज बुलंद की।

*ब्रेकिंग न्यूज़ बांदा:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार का फूका पुतला दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार के मुर्दाबाद के लगाए नारे। कहा बिहार में बाबू वीर सिंह कुंवर विश्व विद्यालय में घोर अनिमिताओ को वहा के छात्र और छात्राओ लेकर विरोध करने पर उनके ऊपर बिहार सरकार ने किया था लाठीचार्ज

*जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा बाँदा द्वारा शहरी बेघरों को आश्रय गृह पहुंचने के लिए चलाया गया अभियान* *बाँदा-* जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा द्वारा रविवार की रात्रि एक अभियान चलाकर शहरी बेघरों को शहर के जवाहर हरदौली नगर स्थित राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना अंतर्गत निर्मित आश्रय गृह(शेल्टर होम) पहुंचाया गया।अभियान की शुरुआत रेलवे स्टेशन से की गई।जहाँ कंपकपाती ठंड में चबूतरों एवं प्लेटफार्म में बेसहारा महिला व पुरुष बिना बिस्तर के कंपकपाते हुए लेटे अथवा बैठे हुए थे,उन्हें टीम द्वारा मोबिलाइज किया गया और ऐसे लोगों को टीम द्वारा आश्रय गृह की जानकारी दी गई और उन्हें बताया गया,कि आश्रय गृह में कौन-कौन सी सुविधाएं हैं।इस पर कुछ लोगों ने आश्रय गृह चलने की स्वीकृति दी,जिस पर उन्हें आश्रय गृह तक ले जाकर शिफ्ट कराया गया।अभियान टीम में शामिल राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के सीएमएम आशीष अग्निहोत्री,समाजसेवी राजेश कुमार कार्यदाई संस्था उड़ान सोसाइटी के प्रतिनिधि आशाराम द्विवेदी,आश्रय गृह के प्रबंधक कृष्ण कुमार अवस्थी,केयरटेकर मंगल सिंह,सुशील अवस्थी एवं अरविंद गुप्ता द्वारा रेलवे स्टेशन के अलावा बस स्टॉप, ओवरब्रिज व काली देवी मंदिर में जाकर शहरी बेघरों को मोबिलाइज कर आश्रय गृह तक पहुंचाया गया। अभियान के टीम लीडर सीएमएम आशीष अग्निहोत्री ने बताया,कि आश्रय गृह 24 घंटे शहरी बेघरों के लिए खुला रहता है,जहाँ 25 बेड महिलाओं व 25 बेड पुरुषों के लिए तैयार रहते है और शौचालय भी महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग बना हुआ है।साथ ही वहाँ भोजन पकाने के लिए रसोई भी अलग-अलग है।उन्होंने बताया कि आश्रय गृह (शेल्टर होम) की सारी सुविधाएं निशुल्क है।उपरोक्त आशय की पूरी जानकारी रेलवे प्लेटफार्म पर यात्रियों को अनाउंसमेंट कर बताई गई,ताकि प्रॉपर जानकारी प्राप्त कर शहरी बेघर आश्रय गृह में जाकर अपना बसेरा कर सके।

*नमो कम्प्यूटर एजुकेशन सेंटर में टेक्नोलॉजी इंफार्मेशन सेमिनार आयोजित किया गया* बांदा - इस सेमिनार के माध्यम से उपस्थित छात्र-छात्राओं को टेक्नोलॉजी के महत्व के बारे में रेखांकित करते हुए भविष्य पर प्रकाश डाला गया,और बताया गया कि नये युग में इस्तेमाल होनें वाली टेक्नोलॉजी का आज दिन प्रतिदिन विस्तार हो रहा है । इसलिये यदि आप लोग चाहते हैं कि कम समय में बेहतरीन अवसर के साथ,शानदार जॉब हासिल हो,तो इसके लिये जरुरी है कि आज आप सभी छात्र-छात्राओं को भविष्य को ध्यान में रखकर कोर्स करना चाहिये । और इतना ही नहीं बल्कि छात्र-छात्राओं के माता-पिता को भी विशेषतौर पर यह ध्यान रखना चाहिये कि आज देश को किस चीज की जरूरत है,और देश किस ओर जा रहा है,उसी हिसाब से बच्चों को प्रेरित करके कोर्स करायें । जिससे बच्चे कम समय मे बेहतरीन अवसर का लाभ उठाते हुए रोजगार परक बन सकें । आगे इस सेमिनार में सम्मिलित होनें के लिये झांसी से बुलाये गये सीनियर आईटी काउंसलर नें छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज आईओटी प्रोग्रामिंग डेवलपमेन्ट,एप डेवलपमेन्ट,गेम डेवलपमेन्ट जैसे कोर्सों का अत्यन्त बोलबाला है । इसलिये आज ज्यादातर छात्रों को अपना ध्यान इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी की तरफ ले जाना चाहिये । संस्था के मैनेजर वीरेन्द्र साहू जी नें बताया कि संस्था में एक बेसिक एग्जाम सम्पन्न कराकर 6 छात्रों में आशीष पटेल,अरविन्द कुमार,कौशल,रामू,राजीव कुमार व कमल का चयन किया गया । अब संस्था की तरफ से इन सभी चयनित छात्रों को 15 माह का प्रशिक्षण पूरी तरह से नि:शुल्क उपलब्ध कराया जायेगा । इस सेमिनार के दौरान संस्थान के डायरेक्टर संतोष राजपूत,मैनेजर वीरेन्द्र साहू और अध्यापकों में अंकुर सेन,दीपक कुमार,रवि कुमार,रिजवान खाँ,तथा अनुराग उपस्थित रहे ।

Transcript Unavailable.

सुनिए बांदा अनाज मंडी भाव जो कुछ इस प्रकार से है।

सुनिए बांदा फल मंडी के भाव जो कुछ इस प्रकार से है

सुनिए बांदा सब्जी मंडी के भाव जो कुछ इस प्रकार से है।