*ब्रेकिंग न्यूज़ बांदा :- हिट एंड रन के कानून का ट्रक ड्राइवरो ने किया विरोध। चक्का जाम कर किया विरोध। पेट्रोल पंप में लगी लंबी-लंबी लाइन। बांदा के आधा दर्जन से अधिक पेट्रोल पंपों का पेट्रोल डीजल खत्म। रात 2:00 बजे तक पेट्रोल पंप में लगी रही लंबी-लंबी लाइन। मामला नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अलग-अलग पेट्रोल पंपों का।*
नए साल का स्वागत युवाओं ने जोश और जश्न के साथ किया। लोगों ने भोर से ही जहां मोबाइल के जरिए अपने शुभचिंतकों और इष्टमित्रों को नए साल की शुभकामनाएं दी। सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की खासी भीड़ रही। प्रमुख मंदिरों ने भक्तों ने मत्था टेक कर नए साल की शुरूआत की।
शीत लहर का कहर थमने का नाम नही ले रहा है। सर्दी और कोहरे से जन जीवन अस्त व्यस्त है। वही श्वास, पेट दर्द, सर्दी खासी के मरीज बढ रहे है। सर्दी की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। वही सर्दी लगने से छह लोगो की हालत बिगड़ गई। उन्हे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जलशक्ति विभाग राज्यमंत्री रामकेश निषाद और तहसीलदार पैलानी विकास पांडेय ने नरी तथा कूकवाखास में गरीब एवं असहाय को कंबल बांटे।
देहात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुलकुम्हारी निवासी अरुण कुमार ने बिंदा, रामआसरे, गोरे, सूबेदार और भरतलाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट एसडीएम के आदेश पर दर्ज हुई है। आरोप है कि उक्त आरोपितों ने पत्थरगड्डी उखाड़कर फेंक दी थी।
नगरपालिका परिषद के द्वारा कांशीराम कालोनी पार्क में भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। साथ ही जादू के माध्यम से मनोरंजन के साथ योजनाएं बताई गईं। शुभारंभ नपा अध्यक्ष मालती बासू के द्वारा किया गया। अधिशाषी अधिकारी बुद्धि प्रकाश ने बताया कि सरकार के द्वारा संचालित आयुष्मान कार्ड, आवास योजना लाभार्थियों को स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किया गया।
बलखण्डी नाका स्थित स्मारक पार्क में नपा के पूर्व चेयरमैन डा.श्यामलाल शर्मा की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। इस दौरान उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। साथ ही उनके द्वारा किए गए शहर के विकास को याद किया गया।
कमासिन में व्यापार मंडल का गठन जन उद्योग व्यापार संगठन जिला प्रभारी श्रीराम गुप्ता बबेरू व सुधीर अग्रहरि की उपस्थिति में किया गया। बैठक की अध्यक्षता रमाशंकर सोनी ने की। संगठन का अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता को बनाया गया।
*ब्रेकिंग न्यूज बांदा :* *-हिट एंड रन के कानून को लेकर चालकों में दिखा आक्रोश। चालकों के लिए आए नए कानून को लेकर शहर के अन्य इलाकों में भी दिखा प्रदर्शन। मवई बाईपास पर सैकड़ो ट्रक चालकों ने किया चक्का जाम। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालको को समझा बुझाकर खुलवाया जाम। तो वहीं बांदा डिपो के बस ड्राइवरो ने भी कार्य का किया बहिष्कार आने जाने वाले यात्रियों को ख़ासी दिक्कतो का सामना करना पड़ा बस ना मिलने से आने जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।* मामला शहर कोतवाली मव ई बाईपास बांदा का
Transcript Unavailable.
