Transcript Unavailable.

खेम सिंह द्वारा प्रस्तुत कब्बाली

बांदा -नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा साहू द्वारा सभी गौ माता को भूसा सहित चुन्नी चौकोर खिलाने का आदेश दिया बांदा -तिंदवारी नगर पंचायत द्वारा संचालित कान्हा पशु आश्रय केंद्रगौशाला में किसान दलित युवा चेतना संघ के जिला अध्यक्ष राजेंद्र द्विवेदी की मौजूदगी में नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा साहू एवं चेयरमैन प्रतिनिधि रमेश साहू अधिशासी अधिकारी रामबरन यादव के द्वारा गौ माता के लिए राशन खिलाने की प्रक्रिया अच्छा पशु आहार चूनी चोकर गुड प्रतिदिन ड्रमो में फुलवा कर खिलाने की बहुत ही सराहनीय कार्य नए वर्ष के अवसर पर गोपूजन कर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें शंकर नगर सभासद विक्रमादित या कालका प्रसाद सूरज साहू कल्लू विश्वकर्मा अनुराग पटेल एवं अन्य मौजूद रहे

अफसरों की गाड़ी देखते ही ट्रैफिक संचालन व्यवस्था दुरुस्त कर दी जाती है। इसके बाद वाहन सवार आड़े-तिरछे निकलें या जाम लगे, कोई मतलब नहीं। यह व्यवस्था कचहरी चौराहा पर देखने को मिली।शहर में कालूकुआं, बाबूलाल, क्योटरा व महाराणा प्रातप चौराहा, रेलवे स्टेशन के बाहर, महोखर और मवई बाईपास, अतर्रा चुंगी और बस अड्डा के पास, कचहरी चौराहा और दोनों ओवरब्रिज पर ट्रैफिक संचालन को ड्यू

सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम में बेसिक शिक्षा विभाग कीबीएसबी टीम ने वॉलीबॉल खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

नेशनल ओपन इंटरनेशनल चैंपियनशिप ताइकवाड़ों पुष्पेंद्र विश्वकर्मा ने स्वर्ण पदक जीता।

के निजी अस्पताल में 10 मा के मासूम बच्चों के पिता को ब्लड बैंक में ब्लड ग्रुप उपलब्ध न होने की वजह से ओ पॉजिटिव ग्रुप का खून नहीं मिला।

बांदा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मेंविधिक साक्षरता शिविर मे बालिकाओं को कानून की जानकारी दी गई।

अतर्रा कोतवाली क्षेत्र के तेरावा गांव मे स्थित गोवंश आश्रय स्थल के गो सेवक राहुल त्रिपाठी ने एसडीएम वा सीओ शिकायती पत्र दिया।

सहायक अध्यापक की भर्ती के तहत नियुक्ति के बाद स्कूल आवंटन के लिए भटक रहे हैं। भाग का कहना है कि वेब साइट न चलने की वजह से स्कूल आवंटन नहीं हो पा रहा है