मानक के अनुरूप एंटीबायोटिक मेडिसिन ना मिलने परऔषधि विभाग ने हरियाणा की एक कंपनी के खिलाफ सीजीएम न्यायालय में केस किया है।
सरकार ने किशोरों को कार स्कूटी बाइक चलाने देने का निर्णय लिया है।
सर्दी का सितम जारी है। शीत लहर का जानलेवा हो रही है। ज़िला अस्पताल की ओपीडी मे ज्यादा से ज्यादा मरीज सर्दी लगने से बीमार होने से पहुचे है।
फसल बीमा योजना में किस एक बार फिर से अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि 600 को क्लेम केलिए दावा किया था लेकिन सिर्फ 334 को क्लेम के लिए बुलाया गया है
बांदा नरैनी तहसील अंतर्गत ग्राम भरतपुर मसानी में विवाह गीत पांडे की जमीन पर उसी के परिवार के दबंग जबरदस्त मूंग धारी जमीन में दरवाजा लैट्रिन का टैंक बनाकर अवैध निर्माण कर रहे हैं थाना प्रभारी के शहर में देव गीत भूमि में अवैध कब्जा कर रहे हैं गीता पांडे उच्च अधिकारी सहित थाना कालिंजर प्रभारी को लिखित प्रार्थना पत्र दे चुकी है किंतु थाना प्रभारी द्वारा विपक्ष से संगठन कर उनकी भूमि जमीन में कब्जा कर रहा है बताते हैं कई बार थाना पुलिस मौके में गई और कोई भी कार्रवाई नहीं हुई इससे साबित होता है कि थाना प्रभारी की मदद से दबंग कब्जा कर रहे हैं यह बात उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर माध्यम से पीड़ित अवगत करा चुकी है किंतु विपक्ष राम पांडे व रिश्तेदार और कुछ परिजनों ने माध्यम से उसकी धूम दरी जमीन में दरवाजा लगा करके अवैध कब्जा कर रहे हैं बने रहिए हमारे साथ बांदा मोबाइल बॉडी में
शीत लहर वा सर्दी का सितम जारी है। दिन भर बादल छाए रहते हैं। बर्फीली हवाओं के साथ फुहार पड़ने से लोग कपकपा गए।
राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम 10 से 28 फरवरी तक चलेगा। सीडीओ वैद प्रकाश मौर्यने कलेक्ट्रेट सभागार मे ज़िला समन्वय की बैठक कीतैयारियों की बैठक की समीक्षा की है।
जेल मे बंद मफिया मुख्तार अंसारी के आंखो मे मोतियाबांद हो गया है। तत्काल ईलाज की सुविधा मांगी है।
भूरागढ़ किला विकास समिति के प्रबंधक किशोर सिंह चंदेल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने 300 साल पुराने ऐतिहासिक भूरागढ़ विकास और जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण के लिए तीन करोड़ की धनराशि पर्यटक विभाग चित्रकूटधाम को प्रदान की गई है
सुनिए बांदा फल मंडी के भाव जो कुछ इस प्रकार से है।
