सर्दी ने लोगों केा बीमार करना शुरू कर दिया है। जिला अस्पताल में सुबह से ही पीड़ितों की लंबी लाइन लग रही है। सर्दी की चपेट में आए करीब 12 मरीजों को भर्ती कराया गया।
पुरानी पेंशन बहाली योजना मंच के बैनर तले रेलवेकर्मियों ने स्टेशन परिसर के बाहर चार दिन तक भूख हड़ताल की। गुरुवार को समापन हुआ। इसमें बांदा, महोबा, चिकूट और हमीरपुर के कर्मचारी शामिल रहे। एनसीआर मेन्स यूनियन कार्यालय शाखा सचिव पीके सिंह ने कहा कि पुरानी पेन्शन बहाली तक ऐसे ही संघर्ष जारी रहेगा।
सुनिए बांदा फल मंडी भाव जो कुछ इस प्रकार से है
सुनिए बांदा सब्जी मंडी भाव जो कुछ इस प्रकार से है।
उत्तरप्रदेश राज्य के बांदा जिला के बड़ोखर खुर्द क्षेत्र अंतर्गत के ग्राम पंचायत मवई बुजुर्ग गांव के कोटेदार संतोष प्रजापति के पास आम रास्ते पर सीसी रोड पर गंदा कीचड़ भरा नालियों का पानी पूरे सीसी रोड पर भर जाता है जिससे राशन लेने आने जाने वाले आम जनमानस को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । लोगों ने इस समस्या को प्रधान को अवगत कराया है, मांग है कि सफाई कर्मचारियों के द्वारा नालियों का कीचड़ हटाकर सफाई कर दी जाए तो गंदा पानी सीसी रोड पर नहीं आएगा और लोगों को आने जाने के लिए एक साफ है स्वच्छ रास्ता मिल सकेगा।
बांदा -आज दिनांक 10.01.24 को पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के निर्देशन मे सीoओo यातायात अजय कुमार सिंह, उप निरीक्षक प्रभारी यातायात संजय सिंह के नेतृत्व में कांस्टेबल सुरजीत, सरवर आलम ,व मुख्य आरक्षी प्रदीप बाजपेई ,मुलायम सिंह यादव के सहयोग से महाराणा प्रताप चौक एवं कई चौराहों म में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें दो पहिया, चार पहिया वाहनों की चेकिंग कर चालकों ब्रीथ एनेलाइजर से चेक किया गया कि उन्होंने वाहन चलाते वक्त किसी भी तरह के नशे का उपयोग किया या नहीं जो लोग नशे का उपयोग करते हुए पाए गए उनके वाहनों को चालान कर सीज करने की कार्यवाही यातायात पुलिस के द्वारा की गई। इसके तहत 195 चालान किए गए इसमें नो पार्किंग, चार पहिया वाहन सीट बेल्ट ,तीन सवारी, हेलमेट ,फोन से बात करते हुए गाड़ी चलाना आदि की जांच की गई। और चालान किए गए। सीओ यातायात अजय कुमार सिंह ने वाहन चालकों को भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत दी और जो भी व्यक्ति वाहन चलाते वक्त नशे का प्रयोग करता हुआ पाया जाएगा उसके साथ कठोर कार्याही करने का निर्देश भी दिया गया।
बांदा -आज दिo 11.01.24 को पुरानी पेंशन बहाली योजना मंच (NJCA) के तहत हो रही भूख हड़ताल के आज चौथे एवं आखरी दिन भी रेलवे एवं चारों जनपदों (बाँदा, महोबा, चिकूट, हमीरपुर) के कर्मचारियों ने बढ़चर कर सहभाग किया लयभग २०० से अधिक कर्मचारियों ने भूख हड़ताल में शामिल हो कर सरकार का ध्यान आर्कषित किया। नार्य सेन्ट्रल रेलवे मेन्स यूनियन कार्यालय में जारी भूख हड्ताल को शाखा सचिव श्री पी. के. सिंह ने सम्बोधित करते हुये कहा कि पुरानी पेन्शन बहाली तक ऐसे ही संधीष जारी रहेगा। सभा की अध्यक्षता कर रहे श्री आर के दिवेदी ने भूख हड़ताल में बैठे हुए कर्मचारीयों को धन्यवाद देते हुए आगे बड़े संघर्ष हेतु तैयार रहने को कहा राज्य कर्मचारी परिषद के मंडल अध्यक्ष श्री ओ. पी. मिश्रा एवं विशिष्ट BTC प्रदेश संगठन मंत्री डॉoसी. बी. चक्रवर्ती, जिला मंत्री रा०कर्म ०संगठन श्री राम कृष्ण त्रिपाठी, जिला अध्यक्ष राजस्व संग्रह अमीन जागेश्वर आजादस, जिला मंत्री श्री संजय कुमार उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संध जिला मंत्री श्री रामदेव सिंह ,राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद कोसा अध्यक्ष शिवकरण तिवारी शाखा संयुक्त सचिव वीरेंद्र चतुर्वेदी, श्यामेन्द्र गुप्ता, मोहित सोनी ने मंच को सम्बोधित करते हो पुरानी पेन्शन बहाली पर जोर दिया। म' एन. सी. आर. एम. यू की महिला शाखा से वर्षा पाण्डे, काजल, श्रीमती मुलिया बाई, श्री मती लता ने भी मंत्र से सम्बोधित करते हुए OPS बहाली की मांग की। सिचाई संघ से की सरदार सिंह जी. डिप्लोमा इंजी. संघ के से शिवकुमार राठौर पंचायती राज विभाग से विशाल नलकूप खंड से सन्तोष पाण्डे , जिला मंत्री परिषद् चित्रकूट से कृष्णपाल सिंह विद्युत विभाग संगठन से अनिल सहित कई कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे मंच का संचालन श्री डीसी श्रीवास्तव (पूर्व सैनिक)शिक्षा विभाग ने किया उक्त चार दिवसीय भूख हड़ताल के कार्यक्रम में प्रत्येक दिन कर्मचारियों ने बढ़चड कर भाग लिया आज भी कार्यक्रम में श्री अतुल यादव उपाध्यक्ष, राजेश विश्वकर्मा,जसवंत कुमार, मनोज तिवारी ,पी पी गुप्ता, ईश्वर दयाल, दिनेश कुमार ,अंजनी ,द्वारका प्रसाद, गणेश प्रसाद अशोक वर्मा प्रेम का पांडे के के गुप्ता सुनील दिक्षित, सर्वेश, राहुल तिवारी ,रवि शंकर गुप्ता ,जगदीश प्रसाद पाल, विनीत दीक्षित ,योगेंद्र साहू, राजेश मिश्रा सहित लगभग दो सैकड़ा से अधिक रेलवे एवं राज्य के कर्मचारी उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में रेलवे शाखा सचिव श्री पी के सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया और संघर्ष जारी रखने का आशावासन दिया।
बांदा -अस्मिता खेलो इंडिया के अन्तर्गत राष्ट्रीय महिला खो खो प्रतियोगिता हेतु प्रेस वार्ता हुई आयोजित अतर्रा में स्तिथ तथागत ज्ञान स्थली सी० से० स्कूल में राष्ट्रीय सीनियर व सब जूनियर खो खो प्रतियोगिता हेतु प्रेस वार्ता दिनांक 11.01.2024 को भागवत प्रसाद मेमोरियल स्कूल में संपन्न हुई l प्रेस वार्ता में उप-जिलाधिकारी इरफ़ान उल्लाह खान , मंडल क्रीड़ाधिकारी विजय कुमार , आयोजक सचिव अंकित कुशवाहा, विद्यालय प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह , निर्देशिका संध्या कुशवाहा , प्रधानचार्या वृंदा विजय जिनराल , उपस्थित रहे l विजय कुमार ने प्रतियोगिता सम्बन्धी तैयारियों , टीम-प्रबंधन , रहन-सहन व्यवस्था , सुरक्षा व्यवस्था , प्रतिभागी टीमो व वाहन व्यवस्था की विस्तृत जानकारी के साथ खेल मंत्री को पत्र के माध्यम से लिखित जानकारी प्राप्त करायी l उन्होंने बताया कि आने वाले समय में आठ भर्तिया खो खो फेडरेशन से की जाएँगी l उप जिलाधिकारी इरफ़ान उल्लाह खान ने प्रतियोगिताओ हेतु चिकित्सीय व सुरक्षा व्यवस्था हेतु बांदा व अतर्रा से उपलब्ध कराने के लिए कहा l अंकित कुशवाहा ने बताया कि यह प्रतियोगिता 13 वर्षो बाद उत्तर प्रदेश व चित्रकूट धाम मण्डल पहली बार दिनांक 18 जनवरी से 21 जनवरी 2024 में आयोजित हो रही है l इसमें जूनियर में छ: व सीनिअर में 12 राज्यों की टीमे हिस्सा लेंगी जिसमें उत्तर प्रदेश ,मध्य प्रदेश ,मध्य भारत ,हरियाणा ,उत्तराखंड, दिल्ली ,पंजाब, राजस्थान, जम्मू एंड कश्मीर , चंडीगढ़ ,हिमाचल प्रदेश एवं लद्दाख के प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे। जिसमें प्रत्येक राज्य से 15 प्रतिभागी एवं 3 सहयोगी साथ में रहेंगे जिसकी सभी रहन सहन व सुरक्षा कि व्यवस्थाये तथागत ज्ञान स्थली सी० से० स्कूल में अतर्रा में प्रभावी रूप से की जा रही है l प्रेस वार्ता के अंत में विद्यालय चेयरमैन श्री शिवशरण कुशवाहा जी ने सभी को प्रेस वार्ता हेतु साधुवाद व भविष्य में ऐसे खेलो का आयोजन संपन्न कराने का अस्श्वाशन दिया l
बांदा जनपद के बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत हरदौली गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने मंगलवार को बबेरू उप जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर पानी की समस्या को लेकर ज्ञापन सोपा है बबेरू तहसील पर हरदौली ग्राम पंचायत में दर्जनों ग्रामीण एवं पानी की समस्या को लेकर पहुंचकर उप जिलाधिकारी को नमन मेहता को ज्ञापन सोपा ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पानी की समस्या बढ़ती ही जा रही है प्रधान के पास जाते हैं तो प्रधान हमको उल्टी सीधी बातें करके टाल देता है लेकिन पानी की समस्या बढ़ती ही चली जा रही है
बांदा सदर तहसील क्षेत्र अंतर्गत के मोबाइल बुजुर्ग पठान पुरवा बस्ती का है जहां पर सीसी रोड ना होने की वजह से स्थान ग्रामीण स्कूल आने जाने वाले छोटे बच्चों को आम रास्ते पर निकलने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है आने जाने वाले छोटे बच्चों को आम रास्ते पर निकलने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत कई बार उच्च अधिकारी वर्ग ग्राम प्रधान सचिव को लिखकर रूप में लिखित रूप में से देखकर अवगत कराया है लेकिन कई वर्ष होने के बावजूद जिम्मेदार उच्च अधिकारी इस और बिल्कुल भी
