Transcript Unavailable.

एसडीएम विकास यादव ने सीएचसी का निरीक्षण किया। अभिलेख दुरुस्त नहीं पाए गए। सीएचसी में चिकित्सकों द्वारा रोगियों को दवाएं लिखकर मेडिकल स्टोर से दवाएं मंगाने और कथित आपातकालीन द्वार से मेडिकल स्टोर और पैथोलॉजी संचालकों के आने जाने की खबरें छपी थीं। एसडीएम ने निर्देश दिए हैं कि आपातकालीन द्वार को बंद रखा जाए। बाहर की दवाएं किसी भी दशा में नहीं लिखी जानी चाहिए। रजिस्टर भी दुरुस्त नहीं पाए गए।

बरेहंडा गांव की बस्ती में सार्वजनिक रास्ते से अतिक्रमण हटाए जाने का निर्देश एसडीएम ने दिया था। लेकिन राजस्व निरीक्षक आदेश का अनुपालन नहीं कर रहे हैं। बरेहंडा में बस्ती के अंदर जाने वाले रास्तों पर दबंगों ने अतिक्रमण कर रखा है। एसडीएम अतर्रा रावेंद्र सिंह ने राजस्व निरीक्षक दिवाकर कुमार व थाना प्रभारी अतर्रा को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे,

बाँदा- अनोखी पहल *सेल्फी विद शक्ति दीदी* शोहदो में भय भरने के उद्देश्य से आज बाँदा में मिशन शक्ति के चौथे चरण में में बाँदा पुलिस की co अम्बुजा त्रिवेदी ने एक नई सुरुआत । उन्होंने स्कूल की बच्चीयों में आत्मविश्वास बढ़ाने के लिये बच्चियों के साथ सेल्फी ली और इसे *सेल्फी विद शक्ति दीदी* का नाम दिया, साथ ही बच्चियों को कहा कि इस उनके साथ की सेल्फी को अपनी DP पर लगाए और फेसबुक, इंस्टाग्रामऔर अन्य सोसल मीडिया में शेयर करें। पुलिस का यह कदम सार्थक नज़र आ रहा है क्योंकि इस कदम से पुलिस की क़रीबी होने का संकेत मिलता और अपनापन लगता है और साथ ही यदि शोहदा के द्वारा यदि व्हाट्सएप, या सोसल मीडिया का इस्तेमाल करके परेशान किया जाता है तो पुलिस के साथ सेल्फ़ी होने से शोहदा की हिम्मत ही नही होगी, की किसी प्रकार की छेडछाड करे, यह कदम शक्ति दीदी को दोस्त बनाएगा शायद यही उद्देश्य उत्तर प्रदेश सरकार का भी है और यह कोशिस यकीनन बच्चियों में शक्ति का संचार करेगा और मिशन शक्ति का उद्देश्य सार्थक होता नजर आएगा जरूरत है पूरे प्रदेश में *सेल्फी विद शक्ति दीदी* जैसी सोंच लागू किया जाए, यह समूचे प्रदेश में किया गया तो शायद पुलिस के साथ सेल्फी डीपी में लगाने से पुलिस के साथ का अहसाह शोहदों के हौसले तोड़ दे ।

जनता दल युनाइटेड महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी सिंह पटेल ने तिंदवारी में संविधान बचाओ, लोकतंत्र बचाओ रैली निकाली। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्रत्त्ी और रानी दुर्गावती की जयंती मनाई गई। प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ ने कहा कि बुंदेलखंड में किसानों हालत बदतर है।

गुढाकला गांव के किसानों ने विधायक समेत उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर चकबंदी प्रक्रिया शुरू कराए जाने की मांग की है। दिए गए ज्ञापन में बताया कि मौजा गुढ़ाकला गांव के काश्तकारों की कृषि भूमि इधर उधर टुकड़ो में होने के कारण सिंचाई व फसल सुरक्षा नही हो पा रही। विगत 25 वर्षों से चकबंदी प्रक्रिया शुरू होने के दौरान ही खतौनी शील हो गई।किसानों ने विधायक ओममणि वर्मा से चकबंदी प्रक्रिया शुरू कराए जाने की मांग की है।

डेंगू लगातार लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। शुक्रवार को जिला अस्पताल की पैथालाजी में जांच के दौरान सात नए पॉजिटिव केस मिले। इनमें तीन लोगों को डेंगू वार्ड में भर्ती किया गया। उधर, बुखार से पीड़ित करीब 10 लोगों को भी अस्पताल में भर्ती किया गया है।मरीज चिकित्सकों के चेंबरों में पहुंच गए और अपनी बारी का इंतजार करते रहे। जिला अस्पताल की पैथालाजी में तैनात एसएलटी रामलखन चौरसिया और पवन कुमार ने बताया कि डेंगू की जांच के लिए ब्लड के 45 सेंपल लिए गए थे। जांच के दौरान सात मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।

महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के तहत चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान कीजागरूकता रैली को डीएम और सीओ ने दिखाई हरी झंडी, डीआईजी विपिन मिश्रा भी हुऐ रैली में शामिल, शहर के कालू कुआ चौराहा से कलेक्ट्रेट में समाप्त हुई जागरूकता रैली, जागरूकता रैली में शहर के दर्जनों स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं ने लिया भाग!

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.