तकनीकी जानकारी लेने के लिए 55 ग्राम पंचायत सचिवों को बुलंदशहर के ग्राम शहजादपुर कनैनी बस से रवाना किया गया है। सीडीओ वेद प्रकाश मौर्य,जिला पंचायत राज अधिकारी अजय आनंद सरोज ने विकास भवन से हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। बताया कि शहजादपुर कनैनी में राज्य स्तर का ट्रेनिंग सेंटर शासन द्वारा स्थापित किया गया है। जिसमें विभिन्न प्रकार के खाद,गढ्ढों,वर्मी कंपोस्ट पिट, नाडेप,लो कास्ट कंपोस्ट पिट, सोकपिट, लीचपिट, प्लास्टिक मैनेजमेंट यूनिट तथा अन्य प्रकार के कई माडल का अवलोकन कराया जाएगा। विभिन्न तकनीकी पहलुओं के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी।

डीएम श्रीमती दुर्गा शक्ति नाग पाल व एसपी अंकुर अग्रवाल के निर्देशन पर जिले में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ चलाए जा रहें अभियान के तहत वाहनों को ओवरलोड तीन ट्रैकों को स्विच किया और नौ का चालान काटा

नगर मजिस्ट्रेट की अगवाई में नगर पालिका ने हटवाए अवैध कब्जे मोचन के पास स्थापित गुमटियों को हटाया गया

अज्ञात कारणों के चलते पैलानी डेरा में किसान के घर में अचानक से आग लग गई जिससे हजारों रुपए की गृहस्थी जलकर खाक हो गई।

शारदीय नवरात्र शुरू होते ही फल विक्रेताओं ने फलों को महंगा कर दिया है।

कर हो रही बिजली चोरी की शिकायत के अनुसार विभाग द्वारा एक पखवाड़े से लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है देखते हुए शहरों में पांच टीमों द्वारा अलग-अलग जगह पर अभियान चलाया जा रहा है

किसी सामाजिक मुद्दे में पहले देखें गई उत्तर प्रदेश सरकार के मार्गदर्शन पर जिलों सैकड़ो जगह पर आयोजित किया गए जागरुकता कार्यक्रम

भारतीय किसान यूनियन के संगठन ने मंगलवार को कचहरी परिसर में पहली बैठक इस दौरान किसानों की समस्या पर चर्चा की गई। बाद में कलेक्ट परिषद पहुंचे और संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा

जनाब शेख़ सादी जमा साहब के संरक्षण में, रिज़वान अली की अध्यक्षता में सुनील सक्सेना संगठन मंत्री बाँदा रोटी बैंक के नेतृत्व में ग्राम प्रधान श्रीमती गुड्डन, रिटायर्ड आर्यावर्त बैंक मैनेजर श्री शैलेन्द्र आनंद, श्री वसीक भाई चीफ ब्यूरो दैनिक वरदान जी के सहयोग से ग्राम गोयरा ब्लॉक बड़ोखर खुर्द ग्राम पंचायत मोहन पुरवा के ग्रामीणों को कपड़े,कंबल, जूते, चप्पल, किताबें आदि का वितरण किया गया।साथ ही ग्राम गोयरा में बाँदा रोटी बैंक की नई टीम का गठन भी किया गया।इस कार्यक्रम में गाँव के सम्मानित पप्पू भाई और सद्दू अली वरिष्ठ पत्रकार ने ग्राम गोयरा के कुर्बानी के इतिहास को बताया।

पूर्ण निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शान्ति नेतृत्व के आवाहन पर अपना दल संविदा वादी ने जिला मुख्यालय में जोर दार प्रदर्शन किया गया