बांदा।हजरत सैय्यद अब्दुल कादिर जीलानी सरकार गौसे आजम की याद में शुक्रवार को जुलूस-ए-गौसिया पूरी शान-ओ-शौकत से निकाला गया। जुलूस के दौरान हुई तकरीरों में गौस-ए-आजम की विलादत पर रोशनी डाली गई। शहर के छिपटहरी स्थित दरगाह खानकाह शरीफ से जुलूस रवाना हुआ। मरकजी कमेटी खुद्दामे गौसो ख्वाजा के तत्वावधान में दोपहर बाद सरपरस्त हबीब बाबा व सदर मौलाना शफीकुद्दीन ने हरी झंडी दिखाकर जुलूस-ए-गौसिया को रवाना किया। मौलाना शफीकुद्दीन ने कहा कि गौसे पाक अब्दुल कादिर जीलानी के बताए व दिखलाए रास्ते पर चलकर हम दुनिया व आखिरत संवार सकते हैं। गौसे आजम अल्लाह के महबूब बंदे व वलियों के सरदार हैं। गौसे पाक जिंदा करामातों में एक करामात थी। लोग उनकी जिंदगी से सबक लें।

मोबाईल वाणी मे चल रहे बांदा सब्जी और अनाज मंडी के भाव बहुत अच्छा लगता है

बढ़ती हुई महंगाई से जनता बहुत परेशान हो गई है। खाने पीने से लेकर हार सामान का भाव आसमान छू रहा है। इस कारण से लोग अपने भरण पोषण अच्छी तरीके से नही कर पा रहे है

लोकतंत्र में वोट देने का अधिकार है परंतु कौन कौन उम्मीदवार किस किस पार्टी से चुनाव लड़ेगा और जीतेगा यह फैसला जनता का नही है

राजीव जी की डायरी अच्छी लगती है। और कैसे है हमारे स्कूल मुद्दा बहुत अच्छा है

राजीव जी की डायरी मे अच्छा मुद्दा है कैसे है हमारे स्कूल

बांदा फल मंडी के भाव कुछ इस प्रकार है

बांदा। राजकीय इण्टर कॉलेज बांदा मे दो दिवसीय जनपद स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का शुभारंभ की प्रधानाचार्य धर्मराज की अध्यक्षता मे किया गया

आज बांदा अनाज मंडी के भाव कुछ इस प्रकार है दलहन में कुछ कमी आई है

जिला भाजपा कार्यालय में पदाधिकारियों की बैठक हुई। कानपुर में होने वाले आगामी अनुसूचित वर्ग के सम्मेलन तथा प्रत्येक विधानसभा में होने वाले महिला सशक्तिकरण सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की गई।