बांदा के बिसंडा ब्लॉक के डबहनी गांव के खैरापुरा निवासी ने बताया कि रास्ता खराब होने की वजह से एंबुलेंस घर तक नही पहुंच पाती है। जिससे लोगों को बहुत दिक्कतें और परेशानी होती है।