बांदा -आज दिनांक 10.01.24 को पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के निर्देशन मे सीoओo यातायात अजय कुमार सिंह, उप निरीक्षक प्रभारी यातायात संजय सिंह के नेतृत्व में कांस्टेबल सुरजीत, सरवर आलम ,व मुख्य आरक्षी प्रदीप बाजपेई ,मुलायम सिंह यादव के सहयोग से महाराणा प्रताप चौक एवं कई चौराहों म में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें दो पहिया, चार पहिया वाहनों की चेकिंग कर चालकों ब्रीथ एनेलाइजर से चेक किया गया कि उन्होंने वाहन चलाते वक्त किसी भी तरह के नशे का उपयोग किया या नहीं जो लोग नशे का उपयोग करते हुए पाए गए उनके वाहनों को चालान कर सीज करने की कार्यवाही यातायात पुलिस के द्वारा की गई। इसके तहत 195 चालान किए गए इसमें नो पार्किंग, चार पहिया वाहन सीट बेल्ट ,तीन सवारी, हेलमेट ,फोन से बात करते हुए गाड़ी चलाना आदि की जांच की गई। और चालान किए गए। सीओ यातायात अजय कुमार सिंह ने वाहन चालकों को भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत दी और जो भी व्यक्ति वाहन चलाते वक्त नशे का प्रयोग करता हुआ पाया जाएगा उसके साथ कठोर कार्याही करने का निर्देश भी दिया गया।