पैलानी,। खप्टिहाकलां के मनुई तालाब की खस्ताहाल सड़क को हिन्दुस्तान मंगलवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया। ग्रामीणों की समस्या सुर्खियां बनीं तो बीडीओ तिंदवारी तथा एडीओ पंचायत ने बुधवार को मौके पर पहुंचे। खराब सड़क देखकर उन्होंने ग्राम प्रधान को बुलवाया। हिदायत देते हुए कहा कि सड़कों को तत्काल ठीक कराया जाए