बांदा -एजुकेट गर्ल्स एन जी ओ ने होटल तुलसी स्वरूप में अपना 16वां स्थापना वर्ष मनाया* स्थापना वर्ष प्रोग्राम में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह सहित उपाध्यक्ष सुधींद्र बाबू दीक्षित विनोद शिवहरे एवं गार्गी नेगी , गौसिया बानो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत एनजीओ के चेतना गीत के माध्यम से हुई। तत्पश्चात उपस्थित मुख्य अतिथियों का बैच अलंकार एवं बुके देकर के एनजीओ के वॉलिंटियर्स द्वारा स्वागत किया गया। तत्पश्चात एनजीओ के ब्लॉक प्रभारी द्वारा अपनी एनजीओ के इतिहास एवं कार्य प्रणाली से सभी को अवगत कराया गया और बताया गया कि वर्ष 2024 तक डेढ़ करोड़ बालिकाओं को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का लक्ष्य एन जी ओ का है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने कुछ महत्वपूर्ण सुझाव प्रेषित किए एवं एनजीओ द्वारा किए जा रहे बालिका शिक्षा जैसे पुनीत कार्यों की सराहना की। एनजीओ के कार्यकर्ताओं को अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हुए विजन और मिशन पर कामयाब होने की शुभकामनाएं दी। एनजीओ के वॉलिंटियर्स द्वारा उपस्थित सभी मुख्य अतिथियों को मोमेंटम एवं डायरी भेंट की गई। मुख्य अतिथियों के माध्यम से उपस्थित वॉलिंटियर्स को एन जी ओ की किट एवम गिफ्ट का वितरण कराया गया।
