नरैनी के खरोच गांव में सचिव के साथ पति-पत्नी ने की मारपीट सचिन के रेखा नाम की औरत पंचायत भवन की सफाई करनी है जब हमारे संवाददाता वाहन मौके पर पहुंचे तो तब पूरा मामला पता चला कि रोहित नाम का व्यक्ति जो कि उस गांव का सचिव है मारपीट उसी के साथ हुई है पता चला की रेखा की चार महीने की सैलरी रोक रखी थी तो जब वह महिला अपने पति के साथ सचिव के पास पहुंची तो सचिव ने उसके साथ गंदा व्यवहार किया सही से बात नहीं की मामला गड़बड़ा गया और मारपीट की वजह बन गई धन्यवाद
