अवकाश के दिन बिजली ने शहरियों को खूब छकाया। हाइटेंशन लाइन बदलने के लिए दो घंटा आपूर्ति बाधित रहने का समय निर्धारित किया गया। लेकिन कहीं दो तो कहीं 10 घंटा तक लाइन काटी गई। इससे शहरियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।