बांदा - ग्राम पंचायत मवई बुजुर्ग गांव के टेहुहा तालाब के किनारे बंदर के छुंड पर हमला कर , कुत्ते नोचकर कर खाते रहे जब-तक लोग पहुंचे तब तक एक बंदर को कुत्तो ने उतारा मौत के घाट, उतार चुके थे। घटना कि सूचना तत्काल वन विभाग को फोन करके बताया गया है, *मामला शहर कोतवाली अंतर्गत के ग्राम पंचायत मवई बुजुर्ग टेहुहा तालाब शंकर जी मंदिर के पास का*
