समाचार पत्र विक्रेता संघ के 6 वर्ष पूर्ण होने पर धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस बांदा-समाचार पत्र विक्रेता संघ बांदा के 6 वर्ष पूर्ण होने पर रामलीला मैदान में सभी वितरक साथियों ने मिल करके केक काटकर धूमधाम से स्थापना दिवस मनाया। स्थापना दिवस के इस अवसर पर वरिष्ठ वितरक साथियों को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने बताया कि समाचार पत्र विक्रेता संघ वितरक साथियों के हितो के लिए गठित किया गया था जो कि निरंतर कार्य कर रहा है, वितरक समाज के लिए हमेशा संघ साथ मै खड़ा होता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिला अध्यक्ष महेंद्र धुरिया (शंभू भैया) ने सभी वितरक साथियों को शुभकामनाएं देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की वितरक साथियों की समस्याएं सरकार अभिलंब दूर करें जिससे इन वितरक साथियों के हितों की रक्षा हो सके। मौके में उपस्थित संरक्षक राजकुमार गुप्ता ने बताया कि संघ लगातार वितरक हित में सरकार से मांग कर रहा है कि 60 वर्ष से ऊपर वितरक साथियों को पेंशन योजना लागू की जाए लेकिन सरकार अभी तक कोई ऐसी योजना नहीं लागू की वितरक समाज का भला हो सके। इस मौके में उपस्थित संरक्षक राजकुमार गुप्ता महामंत्री अनिल राजपूत, जिला मीडिया प्रभारी मयंक शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष श्री प्रकाश गुप्ता, जिला मंत्री महेश प्रजापति, जिला सचिव जय प्रकाश कबीर, राम करन पाल सत्यम मिश्रा, प्रिंस गुप्ता, रवि, आयुष, सत्यम कबीर, सोनू राजपूत, गरीब दास, मलखान, आदि काफी संख्या में वितरक साथी मौजूद रहे!